Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सरकार के फैसले से 20% उछला इस छोटी कंपनी का शेयर, कोई बेचने को तैयार नहीं, LIC ने भी लगाया पैसा

    Updated: Mon, 09 Jun 2025 03:16 PM (IST)

    OCCL Share Price यह कंपनी टायर इंडस्ट्री के लिए अहम केमिकल बनाती है। इसके शेयरों में जोरदार तेजी इंपोर्ट होने वाले सल्फर पर एंटी डंपिंग ड्यूटी लगाने के बाद आई है। खास बात है कि इस छोटी-सी कंपनी में बड़े संस्थागत निवेशक के तौर पर भारतीय जीवन बीमा निगम की हिस्सेदारी भी है।

    Hero Image
    ओरिएंटल कार्बन एंड केमिकल्स लिमिटेड के शेयरों में अपर सर्किट लगा।

    नई दिल्ली। शेयर बाजार में आज जेपी गोयनका ग्रुप की एक कंपनी में जबरदस्त तेजी के चलते 20% का अपर सर्किट लग गया है। दरअसल, OCCL (Oriental Carbon & Chemicals Limited) के शेयरों में यह तेजी सरकार के एक फैसले के बाद आई, जिसमें भारत सरकार ने चीन और जापान से आयातित अघुलनशील सल्फर पर एंटी डंपिंग ड्यूटी लगा दी। इसके बाद ओसीसीएल के शेयरों में तेजी देखने को मिली।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह शेयर 240 रुपये के स्तर पर खुला और 251.80 रुपये पर अपर सर्किट के साथ ट्रेड कर रहा है। खास बात है कि OCCL का शेयर पिछले 5 ट्रेडिंग सेशन में 18 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न डिलीवर कर चुका है। हालांकि, पिछले एक साल में इस शेयर ने 60 प्रतिशत तक नेगेटिव रिटर्न दिया है।

    क्या है कंपनी का कारोबार

    ओरिएंटल कार्बन एंड केमिकल्स लिमिटेड (OCCL), जेपी गोयनका समूह की कंपनी है। यह कंपनी मुख्य रूप से अघुलनशील सल्फर के निर्माण के लिए जानी जाती है, जो टायर इंडस्ट्री में एक प्रमुख केमिकल घटक है। यह कंपनी सल्फ्यूरिक एसिड और ओलियम का भी उत्पादन करती है, और इसके पास "डायमंड सल्फ" और "डायमिक्स" ब्रांड के तहत प्रोडक्ट की एक विशाल रेंज है।

    ये भी पढ़ें- IPO News: धीमी शुरुआत के बाद प्राइमरी मार्केट में तेजी, आने वाले हैं एक दर्जन से ज्यादा आईपीओ

    LIC ने भी लगाया कंपनी में पैसा

    खास बात है कि इस केमिकल कंपनी में भारत के सबसे संस्थागत निवेशक 'एलआईसी' ने भी पैसा लगा रखा है। मार्च 2025 तक, ओसीसीएल लिमिटेड की शेयरहोल्डिंग, एलआईसी के पास कंपनी में 2.08% हिस्सेदारी है।

    ये भी पढ़ें- एक स्टॉक पर 7 बोनस शेयर, साथ में 12.50 रुपये का डिविडेंड, रिकॉर्ड डेट के ऐलान से इस कंपनी के शेयरों में तेजी

    जुलाई 2024 में OCCL के शेयरों का प्राइस 400 रुपये पर था, लेकिन उसके बाद से शेयरों में एक बड़ी गिरावट देखी गई और इस शेयर ने 132 रुपये का लो बनाया। ऐसे में रिकॉर्ड हाई से यह काफी नीचे कारोबार कर रहे हैं।

    (डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है. चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजर जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें.)

     

    comedy show banner
    comedy show banner