एक स्टॉक पर 7 बोनस शेयर, साथ में 12.50 रुपये का डिविडेंड, रिकॉर्ड डेट के ऐलान से इस कंपनी के शेयरों में तेजी
Bonus Shares Announcement शाइन फैशंस (इंडिया) लिमिटेड ने अपने शेयरधारकों को बोनस शेयर और डिविडेंड देने का ऐलान किया है और इसके लिए 4 जुलाई रिकॉर्ड डेट फिक्स की है। इस घोषणा के बाद आज शेयर 6 फीसदी के तगड़े उछाल के साथ 401 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रहे हैं।

नई दिल्ली। शेयर बाजार में कॉरपोरेट एक्शन के लिहाज से आज का दिन बेहद अहम है, क्योंकि कई कंपनीज डिविडेंड और बोनस शेयर देने जा रही है। एसएमई सेक्टर की एक कंपनी ने तो 7:1 के रेशियो में बोनस शेयर देने का ऐलान किया है, यानी प्रत्येक एक शेयर के बदले निवेशकों को 7 अतिरिक्त स्टॉक (7:1 bonus share ratio) मिलेंगे। इसके अलावा, कंपनी ने डिविडेंड देने का ऐलान भी किया है।
शेयरधारकों को तगड़ा डिविडेंड और बोनस शेयर देने वाली यह कंपनी Shine Fashions (India) Limited है। आइये आपको बताते हैं इन दोनों बड़े कॉरपोरेट एक्शन के लिए कंपनी ने क्या रिकॉर्ड डेट तय की है।
ऐलान से 6% तक उछले शेयर
Shine Fashions (India) Limited ने शुक्रवार, 6 जून को बोनस शेयर देने का ऐलान किया था। इसके बाद आज शेयर 6 फीसदी के तगड़े उछाल के साथ 401 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रहे हैं। पिछले 6 महीनों में इस कंपनी के शेयरों ने 16 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है।
वहीं, पिछले एक साल 102% रिटर्न के साथ शेयरधारकों का पैसा दोगुना कर दिया है। पिछले 5 वर्षों में Shine Fashions (India) Limited के शेयरों ने 1800 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न डिलीवर किया है।
डिविडेंड और बोनस इश्यू की रिकॉर्ड डेट
Shine Fashions (India) Limited ने अपने पात्र शेयरधारकों को 12.50 प्रति शेयर डिविडेंड और 7:1 बोनस शेयर देने का ऐलान किया है, और इसके लिए 4 जुलाई रिकॉर्ड डेट फिक्स की है।
क्या है कंपनी का कारोबार
2019 में स्थापित शाइन फ़ैशन (इंडिया) लिमिटेड एक टेक्सटाइल कंपनी है जो विभिन्न तरह के फेबरिक और उससे जुड़े कच्चे माल का आयात और व्यापार करती है। कंपनी के प्रोडक्ट लाइन में नॉन-इंटरलिंकिंग फ़ैब्रिक, बुने हुए फ़्यूज़िबल इंटरलाइनिंग और माइक्रोडॉट फ़्यूज़िबल इंटरलाइनिंग शामिल हैं। इस कंपनी का कुल मार्केट कैप 114 करोड़ रुपये है।


कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।