रॉकेट बने Tata Motors के शेयर, 6 फीसद की बढ़त से निवेशक हुए मालामाल
Tata Motors Share घरेलू वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स के शेयर मंगलवार को तेजी से चढ़े। घरेलू बाजारों में अस्थिरता बढ़ने के बावजूद इसका शेयर 6 फीसदी से ज्यादा चढ़ गया। हम आपको इससे जुड़ी सभी जानकारियां दे रहे हैं।

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। Tata Motors Share: टाटा मोटर्स के शेयरों में आज करीब 6 फीसदी की तेजी देखने को मिली है। टाटा मोटर्स की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी JLR द्वारा बिक्री डेटा जारी करने के बाद आज टाटा मोटर्स के शेयर उछल गए। आपको बता दें कि टाटा मोटर्स ने कुछ दिन पहले दिसंबर तिमाही के लिए घरेलू बिक्री के आंकड़े पेश किए थे।
टाटा मोटर्स के शेयरों में मंगलवार को तेजी से उछाल आया, जबकि बेंचमार्क इक्विटी इंडेक्स ने भारी नुकसान के साथ ट्रेडिंग सत्र की शुरुआत की। ऑटोमेकर के शेयर सुबह के सत्र में 6.12 प्रतिशत बढ़कर 413.30 रुपये पर कारोबार कर रहे थे। हालांकि बाजार बंद होने के समय ये कुछ कमजोर पड़े और ये 5.92% की तेजी के साथ 412.50 रुपये पर बंद हुए।
जगुआर लैंड रोवर की बिक्री से टाटा के शेयर मजबूत
टाटा मोटर्स की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी जगुआर लैंड रोवर (जेएलआर) ने मजबूत मांग और चिप की आपूर्ति में सुधार के कारण तीसरी तिमाही में थोक बिक्री में 15 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है। JLR ने वित्त वर्ष 2023 की दूसरी छमाही के लिए सकारात्मक नकदी प्रवाह और पूरे वर्ष के लिए 'क्लोज प्रॉफिट' का अनुमान लगाया है। आपको बता दें कि टाटा मोटर्स ने 2008 में जेएलआर का अधिग्रहण किया था।
कितनी बढ़ी जेएलआर की बिक्री
जेएलआर की दिसंबर तिमाही में थोक बिक्री एक साल पहले की तुलना में 15 फीसदी बढ़कर 79,591 इकाई रही। इस आंकड़े में चीन में उसका संयुक्त उद्यम शामिल नहीं है। इस बीच, दिसंबर तिमाही के लिए बिक्री की खुदरा संख्या साल-दर-साल 5.9 फीसदी बढ़कर 84,827 इकाई रही। मजबूत Q3 आंकड़ों ने Tata Motors को बढ़ावा दिया है। यही कारण है कि नए डेवलपमेंट के बाद टाटा मोटर्स के शेयरों में तेजी आई। उम्मीद है कि कंपनी 25 जनवरी को अपने Q3 परिणामों की रिपोर्ट करेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।