Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Tata Motors Q4 Result: 50% से ज्यादा गिरा नेट प्रॉफिट, शेयर्स पर दिखा असर: यहां पढ़ें पूरी खबर

    Updated: Wed, 14 May 2025 10:46 AM (IST)

    Tata Motors Q4 Result कल यानी 13 मई को टाटा मोटर्स का चौथी तिमाही रिजल्ट का एलान हुआ है। टाटा मोटर्स का ये रिजल्ट उम्मीद से काफी कम रहा। कंपनी के ऑफिशियल वेबसाइट से मिली जानकारी के अनुसार कंपनी का मुनाफा 51 फीसदी तक गिरा है। इसका असर अब कंपनी के शेयर्स पर भी दिख रहा है। चलिए इसके बारें में डिटेल में बात करते हैं।

    Hero Image
    Tata Motors Q4 Result Preview: 50% से ज्यादा गिरा नेट प्रॉफिट, शेयर्स पर दिखा असर

    बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। टाटा मोटर्स सहित कई बड़ी कंपनियों ने चौथी तिमाही के रिजल्ट का ऐलान किया है। आज हम खास तौर पर टाटा मोटर्स के रिजल्ट (Tata Motors Q4 Result) और इसके शेयर्स पर दिखने वाले असर के बारे में बात करेंगे। 13 मई को टाटा मोटर्स ने अपनी चौथी तिमाही के नतीजों को पब्लिक किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हालांकि ये नतीजे उम्मीद से काफी कम रहे। चौथी तिमाही में कंपनी के मुनाफे में 51 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। टाटा मोटर्स का प्रॉफिट 8470 करोड़ रुपये रहा है। इसका असर आज कंपनी के शेयर्स पर देखने को मिल रहा है। सुबह के कारोबार में टाटा मोटर्स के शेयर 1.42 फीसदी गिरे हुए थे।

    अब तक कितना गिरा शेयर का दाम?

    दिन के करीब 12 बजे टाटा मोटर्स के शेयर की कीमत 696 रुपये चल रही थी। इसके शेयर में लगभग 12 रुपये की गिरावट थी। 

    आज 14 मई को शेयर बाजार खुलते ही बीएसई में इसकी कीमत 688 रुपये प्रति शेयर्स चल रही थी। जिसके बाद से ही इसकी कीमत में लगातार उतार-चढ़ाव जारी है। एनएसई निफ्टी में टाटा मोटर्स के शेयर 686 रुपये तक गिरे। दिन के 12 बजे के आसपास इसकी कीमत 696.50 रुपये चल रही थी।

    Tata Motors Q4 Result: कंपनी का चौथी तिमाही का नतीजा

    कंपनी के ऑफिशियल वेबसाइट से मिली जानकारी के अनुसार चौथी तिमाही के मुनाफे में 51 फीसदी की गिरावट आई है। अब कंपनी का प्रॉफिट 8470 करोड़ रुपये ही रह गया है। वहीं अगर रेवेन्यू की बात करें तो ये 1,19,503 करोड़ रुपये है। इसके अलावा टैक्स से पहले प्रॉफिट ( Profit Before Tax) 12,068 करोड़ रुपये रहा है।

    वहीं कंपनी का EBITDA 14.0 फीसदी और EBIT 9.6 फीसदी रहा है। इसके साथ ही कंपनी ने ये तय किया है कि वे प्रत्येक शेयरधारक को 6 रुपये का डिविडेंड देंगे। जेएलआर का चौथी तिमाही में मुनाफा 7,727 करोड़ रुपये रहा है। ऐसे ही टाटा कमर्शियल का रेवेन्यू 21,485 करोड़ रुपये और टाटा पैसेंजर का रेवेन्यू 12,543 करोड़ रुपये रहा है।

    यह भी पढ़ें:-Q4 रिजल्ट से पहले Tata Motors के शेयर में आया उछाल, जानें क्या हो सकता है कारण?