Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Tata Motors IPO: 18 साल बाद आईपीओ लाने की तैयारी में टाटा, निवेशकों के लिए एक और मौका

    By Sonali SinghEdited By:
    Updated: Tue, 13 Dec 2022 11:38 AM (IST)

    Tata Motors IPO टाटा अपने आईपीओ को जल्द पेश कर सकती है। यह आईपीओ टाटा मोटर्स के सहायक कंपनी टाटा टेक के द्वारा लाई जाएगी और बोर्ड ने इसकी मंजूरी दे दी है। TCS के बाद यह टाटा का दूसरा IPO होगा।

    Hero Image
    Tata Is Planning to Bring IPO After 18 Years

    नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। Tata Technologies IPO: शेयर बाजार में निवेश करने का बेहतरीन मौका निवेशकों को मिलने वाला है। टाटा मोटर्स (Tata Motors) जल्द ही अपनी सब्सिडियरी कंपनी टाटा टेक (Tata Tech) के आईपीओ को ला सकती है। खास बात है कि 18 साल बाद टाटा ग्रुप के किसी कंपनी का IPO लाया जा रहा है। इसे पहले सिर्फ TCS के आईपीओ लाए गए थें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टाटा मोटर्स ने कहा कि वह प्रारंभिक सार्वजनिक पेशकश (IPO) के जरिये सहायक कंपनी टाटा टेक्नोलॉजीज लिमिटेड में अपनी हिस्सेदारी के आंशिक विनिवेश की संभावना तलाशेगी। साथ ही कंपनी के बोर्ड द्वारा टाटा मोटर्स को इसके लिए मंजूरी भी मिल गई है।

    टाटा के आईपीओ पर फिलहाल काम चल रहा है और यह बाजार की स्थितियों, लागू अनुमोदन, नियामक मंजूरी, भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड से टिप्पणियों जैसे विचारों के अधीन लाया जाएगा।

    Tata Tech से जुड़ी जानकारी

    Tata Technologies के बारे में बात करें तो यह टाटा मोटर्स की सहायक कंपनी है जो कि एक वैश्विक इंजीनियरिंग और उत्पाद विकास डिजिटल सेवा फर्म है। यह ऑटोमोटिव, एयरोस्पेस, औद्योगिक भारी मशीनरी और अन्य उद्योगों को सेवाएं प्रदान करती है। साथ ही यह एयरबस के लिए एक रणनीतिक आपूर्तिकर्ता भी है। कंपनी की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, Tata Technologies ने वित्तीय वर्ष 2022 में 473.5 मिलियन अमरीकी डालर का राजस्व कमाया था।

    कई अन्य सेक्टर में हैं शामिल

    इंजीनियरिंग और डिजिटल सेवा के अलावा, टाटा टेक ने हाल ही में वैश्विक एयरोस्पेस और रक्षा क्षेत्र की उत्पाद इंजीनियरिंग और डिजिटल आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए टूलूज़, फ्रांस में अपने नवाचार केंद्र का उद्घाटन किया था। साथ ही फॉक्सकॉन द्वारा शुरू किए गए MIH (मोबिलिटी इन हार्मनी कंसोर्टियम) में शामिल हुई थी। जानकारी के लिए बता दें कि वर्तमान में MIH में सॉफ्टवेयर, हार्डवेयर और सेवाओं के क्षेत्र में 2,300 से अधिक सदस्य शामिल हैं।

    (ये सिर्फ सामान्य जानकारी है और निवेश से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें) 

    ये भी पढ़ें-

    Post Office Saving Schemes: एक बार पैसा लगाने के बाद घर बैठे होगी कमाई, ब्याज इतना कि बैंक भी हो जाते हैं फेल

    FD Rate Hike: इस सरकारी बैंक ने ब्याज दरों में किया इजाफा, अब एक साल की एफडी पर ग्राहकों को मिलेगा इतना ब्याज