Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    3 साल में डबल हो सकता है टाटा ग्रुप की इस कंपनी के शेयरों का भाव, ब्रोकरेज का बड़ा दावा, जानिए टारगेट प्राइस

    Tata Communications Share Target Price ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म मैक्वेरी ने टाटा कम्युनिकेशंस के शेयरों पर आउटपरफॉर्म रेटिंग दी और 2300 रुपये का टारगेट प्राइस दिया। यानी मौजूदा स्तर से यह शेयर 25 प्रतिशत तक का उछाल दिखा सकता है। इस रिपोर्ट के बाद कंपनी के शेयर 5 फीसदी तक उछल गए।

    By Chandrashekhar Gupta Edited By: Chandrashekhar Gupta Updated: Wed, 02 Jul 2025 04:17 PM (IST)
    Hero Image
    ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म मैक्वेरी ने टाटा कम्युनिकेशन के शेयरों पर बड़ा टारगेट प्राइस दिया।

    नई दिल्ली। टाटा ग्रुप की एक कंपनी के शेयरों पर ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म ने बड़ा टारगेट प्राइस दिया है। मैक्वेरी के शेयरों पर बुलिश नोट के बाद टाटा कम्युनिकेशन के शेयर 5 फीसदी तक उछल गए और 1807 रुपये के स्तर पर बंद हुए। दरअसल, ब्रोकरेज फर्म ने दावा किया है कि टाटा समूह की इस कंपनी के शेयरों का भाव अगले 3 साल में डबल हो सकता है। इस ब्रोकरेज रिपोर्ट के बाद 2 जुलाई को शेयरों में तेज खरीदारी देखने को मिली, और ट्रेडिंग वॉल्युम करीब 35 लाख रहा यानी एक दिन के दौरान इतनी बड़ी संख्या में शेयर खरीदे-बेचे गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ब्रोकरेज का बड़ा टारगेट प्राइस

    सीएनबीसी-टीवी18 की रिपोर्ट के अनुसार, ब्रोकरेज फर्म मैक्वेरी ने टाटा कम्युनिकेशंस पर 'आउटपरफॉर्म' रेटिंग दी और 2,300 रुपये का टारगेट प्राइस दिया। यानी मौजूदा स्तर से यह शेयर 25 प्रतिशत तक का उछाल दिखा सकता है। इस इंटरनेशनल ब्रोकरेज फर्म के अनुसार, अगर शेयर में लगातार तेजी जारी रहती है तो टाटा कम्युनिकेशंस के शेयरों का भाव अगले 3 वर्षों में दोगुना हो सकता है।

    ब्रोकरेज फर्म की मानें तो कंपनी दुनिया के सबसे बड़े डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर नेटवर्क में से एक का उपयोग करके अपने बिजनेस वेंचर को और सक्षम बना रही है। इससे पहले एक और ब्रोकरेज फर्म नुवामा ने टाटा कम्युनिकेशंस के शेयरों पर ₹2,000 का टारगेट प्राइस दिया था।

    ये भी पढ़ें- बुरे वक्त में अनिल अंबानी ने बेची थी ये कंपनी, जिसने खरीदी उसकी चांदी, 2 से 228 रुपये पर पहुंचा शेयरों का भाव

    टाटा कम्युनिकेशन के शेयरों ने पिछले एक साल में नेगेटिव रिटर्न दिया है, जबकि 5 साल की अवधि में इस स्टॉक ने 190 फीसदी रिटर्न डिलीवर कर दिया है। वहीं, अधिकतम अवधि में यह शेयर 1000% तक चढ़ चुका है।

    (डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)