Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ₹2000 तक जाएगा टाटा की इस कंपनी के शेयर का भाव, कभी 500 रुपये थी कीमत, एक साल में दिखा चुका है बड़ी गिरावट

    Updated: Wed, 11 Jun 2025 10:04 AM (IST)

    Tata Communication share टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा कम्युनिकेशन के शेयरों में आज गिरावट के साथ कारोबार हो रहा है। लेकिन कंपनी की कमेंट्री के बाद ब्रोकरेज फर्म नुवामा ने शेयरों पर खरीदारी की राय बरकरार रखी है। नुवामा ने टाटा कम्युनिकेशन के शेयरों पर 2000 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है।

    Hero Image
    ब्रोकरेज फर्म ने टाटा कम्युनिकेशन के शेयरों पर बड़ा टारगेट प्राइस दिया।

    नई दिल्ली। टाटा ग्रुप की कंपनियों के कई शेयरों ने मल्टीबैगर रिटर्न दिया है, लेकिन पिछले 1 साल से इस समूह के एक शेयर ने निवेशकों को काफी निराश किया है। टाटा कम्युनिकेशन के स्टॉक्स ने बीते एक साल में 9 फीसदी का नेगेटिव रिटर्न दिया है। हालांकि, निचले स्तरों से शेयरों में रिकवरी देखने को मिल रही है। लेकिन, कंपनी के एक बयान के चलते आज शेयर फिर गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, टाटा कम्युनिकेशंस लिमिटेड ने मंगलवार को इन्वेस्टर डे पर अपना रेवेन्यू ग्रोथ, मार्जिन लीवरेज और नियोजित पूंजी पर रिटर्न से जुड़े गाइडेंस को एक वर्ष के लिए टाल दिया है। इसके बावजूद ब्रोकरेज फर्म नुवामा ने टाटा कम्युनिकेशन के शेयरों पर बाय रेटिंग बरकरार रखी है।

    Nuvama ने क्या कहा

    ब्रोकरेज फर्म नुवामा ने अपने नोट में कहा कि, टाटा कम्युनिकेशन की ओर से गाइडेंस में देरी काफी हद तक उम्मीद के मुताबिक था, क्योंकि कंपनी के लिए वित्तीय वर्ष 2027 तक अनुमानित आंकड़े हासिल करने की डिमांड रेट बहुत अधिक हो रही थी।

    ये भी पढ़ें- लिस्टिंग से पहले हर शेयर पर ₹32 का मुनाफा, 21 गुना तक भरा यह IPO, आज पैसा लगाने का आखिरी दिन

    गाइडेंस में देरी के बावजूद, नुवामा ने टाटा कम्युनिकेशंस के शेयरों पर बाय रेटिंग बरकरार रखी है, क्योंकि ब्रोकरेज फर्म, इस कंपनी के बिजनेस मॉडल पर भरोसा है। यह कंपनी टेलिकॉम और आईटी दोनों सेक्टर में बेहतर सेवाएं दे रही है।

    टाटा कम्युनिकेशन के शेयरों पर टारगेट प्राइस

    नुवामा ने टाटा कम्युनिकेशंस के शेयरों पर ₹2,000 का टारगेट प्राइस दिया है, फिलहाल यह शेयर 1700 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रहा है। ऐसे में मौजूदा स्तरों से टाटा कम्युनिकेशन का शेयर 15% का उछाल दिखा सकता है। नुवामा के अलावा, CLSA ने भी इस कंपनी के शेयरों पर ₹2,100 का टारगेट प्राइस दिया है।

    टाटा कम्युनिकेशन के शेयरों ने पिछले एक साल में भले ही नेगेटिव रिटर्न दिया है, लेकिन लंबी अवधि में इस शेयर ने निवेशकों को काफी अच्छा फायदा पहुंचाया है। पिछले 5 सालों में इस स्टॉक ने 251% रिटर्न डिलीवर किया है।

    (डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)