लिस्टिंग से पहले हर शेयर पर ₹32 का मुनाफा, 21 गुना तक भरा यह IPO, आज पैसा लगाने का आखिरी दिन
Sacheerome IPO Sacheerome पब्लिक इश्यू का प्राइस बैंड 96 रुपये से 102 रुपये प्रति शेयर है। यह पब्लिक इश्यू 21 गुना सब्सक्राइब हो गया है और आज इस आईपीओ में पैसा लगाने का आखिरी दिन है। ग्रे मार्केट में इस कंपनी के शेयर लिस्टिंग से पहले 32 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं।

नई दिल्ली। सचीरोम आईपीओ को निवेशकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। 10 जून, मंगलवार को यह पब्लिक इश्यू 21 गुना सब्सक्राइब हो गया है, और आज इस आईपीओ में पैसा लगाने का आखिरी दिन है। खास बात है कि ग्रे मार्केट में इस कंपनी के शेयर लिस्टिंग से पहले 32 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं। यही वजह है कि बेहतर लिस्टिंग की उम्मीद में लोग इस पब्लिक इश्यू में पैसा लगा रहे हैं। इस SME आईपीओ के जरिए कंपनी का लक्ष्य 60.41 लाख इक्विटी शेयरों के नए इश्यू के जरिए 61.62 करोड़ रुपये जुटाना है। कंपनी के शेयरों को एनएसई SME प्लेटफॉर्म पर लिस्ट किया जाएगा। आइये जानते हैं इस आईपीओ का प्राइस बैंड और संभावित लिस्टिंग डेट क्या है।
प्राइस बैंड और लॉट साइज
Sacheerome पब्लिक इश्यू का प्राइस बैंड 96 रुपये से 102 रुपये प्रति शेयर है, और लॉट साइज 1,200 शेयरों का है। रिटेल इन्वेस्टर्स को एक लॉट खरीदने के लिए हायर प्राइस बैंड के साथ 1,22,400 रुपये का निवेश करना होगा।
यह पब्लिक इश्यू 14.78% क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए और 11.1% नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) के लिए रिजर्व है। इसके अलावा, 20.1 लाख शेयर (25.9%) रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व है। हालांकि, यह आईपीओ 21.57 गुना तक सब्सक्राइब हो चुका है।
अलॉटमेंट और लिस्टिंग की संभावित डेट
इश्यू आज बंद होने जा रहा है और संभावना है कि गुरुवार, 12 जून को ही शेयरों का अलॉटमेंट कर दिया जाएगा। इसके अलावा, इस आईपीओ की 16 जून को इस आईपीओ की लिस्टिंग होने की उम्मीद है।
क्या है कंपनी का कारोबार
सचीरोम कंपनी, सुगंधित प्रोडक्ट्स का कारोबार करती है। डिओडोरेंट, कॉस्मेटिक गुड्स, कैंडल, अगरबत्ती, बेबी केयर और पर्सनल केयर समेत कई प्रोडक्ट्स शामिल हैं।
(डिस्क्लेमर: यहां आईपीओ को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजर जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।