विदेशी निवेशकों ने इस गुमनाम शेयर में खरीदी बड़ी हिस्सेदारी, ऑल टाइम हाई पर पहुंचे शेयर; आपने देखा?
Choksi Laboratories Ltd share चोकसी लैब के शेयरों में 28 मई से लगातार तेजी देखी जा रही है। बीएसई पर लिस्टेड इस शेयर की कीमत 160 रुपये है। मार्च तिमाही में विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने इस कंपनी में पहली बार निवेश कर 1.94% स्टैक खरीदा है। CLL एक टॉप भारतीय कॉन्ट्रेक्ट टेस्टिंग लैबोरेटरी ग्रुप है।

नई दिल्ली। शेयर बाजार में विदेशी निवेशक हर तिमाही में अलग-अलग कंपनियों में निवेश घटाते और बढ़ाते रहते हैं। आमतौर पर ऐसा माना जाता है कि FII और FPI बड़ी कंपनियों के शेयरों में पैसा लगाते हैं लेकिन ऐसा 100 फीसदी सच नहीं है। क्योंकि, फॉरेन इन्वेस्टर्स उन कंपनियों में पैसा लगाना ज्यादा पसंद करते हैं जिनमें ग्रोथ की संभावना अधिक हो।
इसलिए यह मायने नहीं रखता है कि कंपनी छोटी हो या बड़ी हो। विदेशी निवेशक हमेशा किसी कंपनी के वैल्युएशन और ग्रोथ पर ज्यादा फोकस करते हैं। इसी कड़ी में FII ने देश की एक लैबोरेटरी कंपनी में पहली बार निवेश किया है।
चोकसी लैब में FIIs ने लगाया पैसा
विदेशी संस्थागत निवेशकों ने चोकसी लैबोरेटरीज लिमिटेड (Choksi Laboratories Ltd) में पहली बार निवेश किया है और मार्च तिमाही में 1.94% स्टैक खरीदा है। खास बात है कि इस लैब शेयर में 28 मई से लगातार तेजी देखी जा रही है। बीएसई पर लिस्टेड इस शेयर की कीमत 160 रुपये है।
2 सप्ताह में यह चोकसी लैब का शेयर 30 फीसदी तक चढ़ गया है। आज भी इस कंपनी के शेयर साढ़े 4 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुए। चोकसी लैब में पब्लिक की 66.58% और प्रमोटर्स की 31.48 फीसदी हिस्सेदारी है।
लैब शेयर ने दिया दमदार रिटर्न
चोकसी लैब के शेयरों ने लंबी अवधि में साल दर साल बेहतर रिटर्न दिया है। इस कंपनी के शेयर ने 6 महीने में 140%, एक साल में 186% तो पिछले 5 सालों में 1591 फीसदी का रिटर्न डिलीवर किया है।
क्या है कंपनी का कारोबार
चोकसी लैबोरेटरीज लिमिटेड (CLL) एक टॉप भारतीय कॉन्ट्रेक्ट टेस्टिंग लैबोरेटरी ग्रुप है, जो फार्मास्यूटिकल, खाद्य और पेय पदार्थ, और पर्यावरण क्षेत्रों सहित विभिन्न उद्योगों में एनालिसिस, रिसर्च और कंसल्टेंसी सर्विसेज प्रदान करता है।
(डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें.)
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।