Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    2 साल की मंदी के बाद तेजी के लिए तैयार TATA का ये शेयर, एक्सपर्ट का दावा 3-4 हफ्ते में 1000 के पार होंगे भाव

    Updated: Sat, 14 Jun 2025 10:50 AM (IST)

    Tata Chemical Shares टाटा केमिकल के शेयरों ने 3-4 सप्ताह बाद एक ब्रेकआउट दिया है और 900 रुपये के स्तर के ऊपर कारोबार कर रहा है। शेयर में यह ब्रेकआउट एक मजबूत मोमेंटम के साथ आया है। टाटा केमिकल के शेयरों ने कोरोना काल के बाद 2020 से 2022 तक जबरदस्त रिटर्न दिया था।

    Hero Image
    टाटा ग्रुप के इस शेयर ने 2021 में 87% रिटर्न दिया था।

    नई दिल्ली। टाटा ग्रुप की कंपनियों के कई शेयरों ने लंबी अवधि में तगड़ा रिटर्न दिया है, लेकिन पिछले एक साल से कुछ स्टॉक्स में भारी गिरावट देखने को मिल रही है। इनमें टाटा मोटर्स और ट्रेंट से लेकर टाटा केमिकल के शेयर शामिल हैं। टाटा केमिकल के शेयरों ने कोरोना काल के बाद 2020 से 2022 तक जबरदस्त रिटर्न दिया था। लेकिन, 24 और 25 में इसका रिटर्न नेगेटिव रहा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    2024 में टाटा केमिकल के शेयरों ने ऑल टाइम हाई जरूर लगाया लेकिन भारी गिरावट के बाद नीचे आ गया, और इसने 2022 के नीचे स्तर को तोड़ दिया। आनंद राठी इन्वेस्टमेंट सर्विसेज में इक्विटी रिसर्च में सीनियर मैनेजर, जिगर एस पटेल ने शेयरों में तेजी और गिरावट पर अपना नजरिया रखा है।

    क्या कहता है टाटा केमिकल का चार्ट

    जिगर पटेल ने कहा, "टाटा केमिकल के शेयरों ने 820 से 866 की रेंज में 3-4 सप्ताह के कंसोलिडेशन के बाद ब्रेकआउट दिया है, और 900 रुपये के स्तर के ऊपर कारोबार कर रहा है। शेयर में यह ब्रेकआउट एक मजबूत मोमेंटम के साथ आया है।"

    ये भी पढ़ें- 50 रुपये से कम कीमत वाले 5 बड़े सरकारी बैंक शेयर, 4 गुना तक कर चुके हैं पैसा, जानिए अब किस भाव पर खरीदें

    ऐसे में अब यह शेयर आने वाले एक महीने में 1000 रुपये के स्तर तक जाने का दम रखता है। वहीं, नीचे जाने पर 870 रुपये इसका अहम सपोर्ट होगा, जबकि ऊपर की ओर 965 रुपये रेजिस्टेंस होगा। जिगर पटेल ने कहा कि निवेशक अपने रिस्क मैनेजमेंट के अनुसार इन लेवल पर शेयर में खरीदी कर सकते हैं।

    2 साल से नेगेटिव रिटर्न

    टाटा केमिकल के शेयरों ने 2020 में 66%, 2021 में 87% और 2022 व 2023 में 5 से 17 फीसदी का रिटर्न डिलीवर किया, लेकिन 24 और 25 में इसका रिटर्न अब तक नेगेटिव रहा है। 2024 में टाटा केमिकल के शेयरों ने 1349 रुपये का ऑल टाइम हाई लगाया और अब 925 रुपये के स्तर पर हैं।

    (डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)