सुजुकी ने गिक्सर को दिया नया डुअल टोन कलर
सुजुकी ने अपनी गिक्सर बाइक को अब नया डुअल टोन कलर दिया है।
नई दिल्ली। सुजुकी ने अपनी गिक्सर बाइक को अब नया डुअल टोन कलर दिया है। अब यह बाइक डबल कलर्स में उपलब्ध होगी।
जो कलर्स इसे दिए गए हैं उनमें मेटलिक ट्राइटोन ब्लू के साथ पर्ल मिराज व्हाइट के अलावा कैंडी एंटारज रेड के साथ ग्लास स्पार्कल ब्लैक शेड होगा। इसके अलावा नई गिक्सर में बॉडी ग्राफिक्स भी दिए गए हैं।
सुजुकी की गिक्सर में 155 सीसी का सिंगल सिलेंडर एयर कूल्ड इंजन लगा है जो 14.6 बीएचपी की ताकत और 1.43 किग्रा का टॉर्क पैदा करता है। नई डुअल टोन कलर्स वाली गिक्सर पहले के मुकाबले 1100 रुपये ज्यादा महंगी होगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।