Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ChatGPT के जमाने में भी नहीं बच रही AI इंजीनियर की नौकरी, पहले Elon Musk अब सुंदर पिचाई ने की छंटनी

    Updated: Tue, 16 Sep 2025 08:03 PM (IST)

    AI के दौर में गूगल ने जेमिनी और एआई ओवरव्यूज जैसे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस प्रोजेक्ट्स पर काम कर रहे 200 से अधिक कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया है। इससे पहले एलन मस्क की xAI ने भी 500 कर्मचारियों को निकाला था। गूगल के कर्मचारियों का काम जेमिनी चैटबॉट के उत्तरों की समीक्षा करना था। निकाले गए कर्मचारियों ने एआई द्वारा नौकरी लिए जाने की आशंका जताई है।

    Hero Image
    ChatGPT के जमाने में भी नहीं बच रही AI इंजीनियर की नौकरी, Elon Musk अब सुंदर पिचाई ने की छंटनी

    नई दिल्ली। Google Layoffs: AI के जमाने में एआई को बनाने का काम करने वाले इंजीनियर की नौकरी भी नहीं सुरक्षित है। पहले एलन मस्क के ग्रोक ने 500 को बाहर का रास्ता का दिखाया। अब सुंदर पिचाई की गूगल ने 200 अपने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस प्रोजेक्ट्स, जिनमें जेमिनी और एआई ओवरव्यूज शामिल हैं, पर काम कर रहे 200 से अधिक लोगों को बाहर का रास्ता दिखा दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    WIRED से बात करने वाले कई सूत्रों के अनुसार, पिछले महीने गूगल के AI सिस्टम को प्रशिक्षित करने के लिए नियुक्त 200 से अधिक कर्मचारियों को अचानक नौकरी से निकाल दिया गया। इससे पहले एलन मस्क की आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कंपनी xAI ने डेटा एनोटेटर के रूप में काम करने वाले लगभग 500 कर्मचारियों को नौकरी से निकाल (Xai layoffs) दिया है, जिन्हें आंतरिक रूप से "जनरल AI ट्यूटर" के रूप में जाना जाता है, और जिन्हें इसके चैटबॉट ग्रोक को प्रशिक्षित करने का काम सौंपा गया था।

    छंटनी से पहले Google ने नहीं दी चेतावनी

    गूगल में छंटनी कथित तौर पर कम से कम दो अलग-अलग चरणों में हुई और इसे बहुत कम या बिना किसी पूर्व चेतावनी के अंजाम दिया गया। कर्मचारियों का मुख्य कार्य गूगल के जेमिनी चैटबॉट द्वारा दिए गए उत्तरों की समीक्षा और संपादन करना था ताकि यह जांचा जा सके कि उत्तर स्वाभाविक और सटीक हैं या नहीं।

    निष्कासित कर्मचारियों ने आशंका जताई कि संगठन उन्हें एआई सिस्टम को बेहतर बनाने के लिए इस तरह इस्तेमाल कर रहा है कि वह कार्यबल में उनकी जगह ले सके। रिपोर्ट में कहा गया है कि गूगल की एआई रेटिंग का काम देखने वाली आउटसोर्सिंग कंपनी ग्लोबललॉजिक ने बिना किसी पूर्व सूचना के छंटनी की।

    कर्मचारी क्या बोले

    कई कर्मचारियों का आरोप है कि ये छंटनी वेतन, नौकरी की सुरक्षा और कामकाजी परिस्थितियों को लेकर चिंताएं बढ़ाने की उनकी कोशिशों से जुड़ी है। छंटनी से प्रभावित एंड्रयू लॉजन नाम के व्यक्ति ने कहा,  "मुझे बस नौकरी से निकाल दिया गया। मैंने कारण पूछा, तो उन्होंने कहा कि प्रोजेक्ट में कटौती की जाएगी - चाहे इसका मतलब कुछ भी हो। हम इस नौकरी में कैसे सुरक्षित महसूस कर सकते हैं, जब हम जानते हैं कि हम किसी भी समय जा सकते हैं?" 

    यह भी पढ़ें-  20 मिनट की ऑनलाइन मीटिंग में 3000 लोगों की नौकरी खा गई कंपनी, सीधे कह दिया- छोड़ दो जॉब, AI करेगा हमारा काम