Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अदाणी समूह की कंपनियों के शेयरों में जोरदार खरीदारी, 19.42 लाख करोड़ रुपये के पार पहुंचा मार्केट कैप

    By Agency Edited By: Yogesh Singh
    Updated: Mon, 03 Jun 2024 08:24 PM (IST)

    इसमें अदाणी एंटरप्राइजेज अदाणी पो‌र्ट्स अदाणी पावर और अदाणी ग्रीन प्रमुख हैं। इस तेजी के साथ समूह की 10 सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण बढ़कर 19.42 लाख करोड़ रुपये हो गया है। अमेरिका की ब्रोकरेज फर्म जेफरीज की ओर से खरीदारी की सलाह के बाद बीते शुक्रवार को समूह की कंपनियों के शेयरों में 14 प्रतिशत तक की वृद्धि दर्ज की गई थी।

    Hero Image
    19.42 लाख करोड़ रुपये के पार मार्केट कैप पहुंच गया है।

    पीटीआई, नई दिल्ली। भाजपा के तीसरी बार सत्ता में आने के संकेतों के बीच अदाणी समूह की कंपनियों के शेयरों में जमकर खरीदारी हो रही है। सोमवार को समूह की कई कंपनियों के शेयर रिकार्ड उच्च स्तर तक पहुंचे। समूह की कंपनी अदाणी पावर के शेयरों में सबसे ज्यादा करीब 16 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    समूह की अधिकांश कंपनियों के शेयर हिंडनबर्ग रिसर्च से पहले के स्तर पर पहुंच गए हैं। इसमें अदाणी एंटरप्राइजेज, अदाणी पो‌र्ट्स, अदाणी पावर और अदाणी ग्रीन प्रमुख हैं। इस तेजी के साथ समूह की 10 सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण बढ़कर 19.42 लाख करोड़ रुपये हो गया है।

    अमेरिका की ब्रोकरेज फर्म जेफरीज की ओर से खरीदारी की सलाह के बाद बीते शुक्रवार को समूह की कंपनियों के शेयरों में 14 प्रतिशत तक की वृद्धि दर्ज की गई थी। जेफरीज ने अगले एक दशक में समूह की ओर से 90 अरब डॉलर के पूंजीगत खर्च को देखते हुए खरीदारी की सलाह दी है।

    वित्त वर्ष 2023-24 के दौरान समूह की कंपनियों का कर-पूर्व लाभ 45 प्रतिशत बढ़कर 82,917 करोड़ रुपये या करीब 10 अरब डॉलर रहा है।

    कंपनीवार शेयर मूल्य और पूंजीकरण

    अदाणी एंटरप्राइजेज- 3645.35 6.86 4,15,570.31

    अदाणी पोर्ट्स -1585.00 10.25 3,42,382.02

    अदाणी पावर -875 15.64 3,37,482.16

    अदाणी एनर्जी -1222.05 8.84 1,36,318.78

    अदाणी ग्रीन -2037.65 6.39 3,22,770.38

    अदाणी टोटल -1,119.85 7.77 1,23,162.23

    अदाणी विल्मर -363.35 3.51 47,873.66

    अंबुजा सीमेंट -670.60 5.72 1,65,177.06

    एसीसी- 2677.45 5.16 50,279.10

    एनडीटीवी- 263.25 6.15 1,697.21

    कुल पूंजीकरण- 19,42,713.44

    ये भी पढ़ें- Banking Stocks: नई सरकार में इंफ्रा प्रोजेक्ट पर खर्च जारी रहने की उम्मीद, बैंकिंग शेयरों ने भरी उड़ान