Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विक्स एक्शन 500 का उत्पादन और बिक्री बंद

    By Sanjeev TiwariEdited By:
    Updated: Wed, 16 Mar 2016 09:44 AM (IST)

    एफएमसीजी कंपनी प्रॉक्टर एंड गैंबल (पीएंडजी) ने ‘विक्स एक्शन 500 एक्सट्रा’ का उत्पादन और बिक्री बंद कर दी है। यह भी भारत सरकार की ओर से फिक्स्ड डोज कॉम्बिनेशन (एफडीसी) दवाओं की बिक्री पर लगाई गई पाबंदी के दायरे में आती है।

    मुंबई। एफएमसीजी कंपनी प्रॉक्टर एंड गैंबल (पीएंडजी) ने ‘विक्स एक्शन 500 एक्सट्रा’ का उत्पादन और बिक्री बंद कर दी है। यह भी भारत सरकार की ओर से फिक्स्ड डोज कॉम्बिनेशन (एफडीसी) दवाओं की बिक्री पर लगाई गई पाबंदी के दायरे में आती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमेरिकी कंपनी पीएंडजी की भारतीय यूनिट ने सर्दी-जुकाम की इस लोकप्रिय दवा को बंद करने का कदम प्रतिबंध के बाद उठाया है। कंपनी की ओर से मंगलवार को यह जानकारी दी गई।
    भारत में दवा नियामकों ने इसे स्वास्थ्य के लिए संभावित रूप से खतरनाक करार दिया था। विक्स एक्शन 500 एक्सट्रा में पैरासिटामॉल, फेनिल्फराइन और कैफीन का मिश्रण होता है। यह दवा टीवी विज्ञापनों के जरिये देश भर में बेहद लोकप्रिय हो गई थी। एफडीसी दवाओं के हानिकारक प्रभावों को देखते हुए स्वास्थ्य मंत्रलय ने एक विशेषज्ञ कमेटी का गठन किया था।

    इसके बाद मंत्रलय ने अधिसूचना जारी करके 344 दवाओं पर पाबंदी लगा दी। पाबंदी के दायरे में खांसी में लिए जाने वाले कोरेक्स और फेंसिडिल जैसे कई सिरप भी आ गए हैं। इन फिक्स्ड डोज कॉम्बिनेशन यानी एफडीसी में दो या अधिक दवाओं का मिश्रण होता है। ये दवाएं सेहत के लिए नुकसानदेह हैं। इसलिए इन दवाओं को लेना ठीक नहीं है, खासकर तब जबइनके कई सुरक्षित विकल्प बाजार में मौजूद हैं।

    पढ़ेंः बाजार में 344 कॉम्बिनेशन दवाओं की बिक्री बंद