Move to Jagran APP

अगर आपके पास हैं ये शेयर तो हो सकती है बंपर कमाई, निवेशकों को मिलने जा रहा तगड़ा डिविडेंड

Stocks Paying Dividend डिविडेंड निवेशकों के लिए कमाई का एक अतिरिक्त जरिया होता है। ज्यादातर कंपनियां अपने लाभांश की घोषणा के बाद डिविडेंड का एलान करती हैं। इस हफ्ते तीन कंपनियां लाभांश का एलान करने जा रही हैं।

By Siddharth PriyadarshiEdited By: Siddharth PriyadarshiPublished: Mon, 15 May 2023 05:54 PM (IST)Updated: Mon, 15 May 2023 05:56 PM (IST)
Stocks Paying Dividends This Week, Tata Coffee Limited, Sula Vineyards Limited, HDFC Bank Limited

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। लाभांश, निवेश की उन शैलियों में से एक है, जिसमें निवेशकों का ध्यान पैसा लगाते समय उच्च-गुणवत्ता और उच्च-लाभांश का भुगतान करने वाली कंपनियों पर होता है। अगर आपने भी कुछ कंपनियों में निवेश किया है तो जरूर आपको लाभांश मिला होगा या फिर मिलने वाला होगा।

loksabha election banner

यहां हम आपको उन तीन मजबूत कंपनियों के बारे में बता रहे हैं, जो इस हफ्ते लाभांश दे रही हैं। इन तीनों कंपनियों ने FY23 में रिकॉर्ड कमाई की है।

टाटा कॉफी लिमिटेड

Tata Coffee Ltd कॉफी, चाय और संबद्ध उत्पादों के उत्पादन, व्यापार और वितरण में लगी हुई है, जिसका बाजार पूंजीकरण 4,286 करोड़ है। कंपनी ने Q4 FY23 के राजस्व में 10.9% की वृद्धि दर्ज की, जो कि 736.06 करोड़ रही, जबकि इसी अवधि में शुद्ध आय वार्षिक आधार पर 19.6% बढ़कर 48.8 करोड़ हो गई।

स्टॉक वर्तमान में 1.4% की डिविडेंड यील्ड पर कारोबार कर रहा है। 15 मई 2023 को ये लाभांश देने जा रहा है। कंपनी ने 3 रुपये प्रति शेयर के लाभांश की घोषणा की है। FY23 कंपनी के लिए अच्छा साबित हुआ, क्योंकि इसका राजस्व3,000 करोड़ के मील के पत्थर को पार कर गया। टाटा कॉफी में एफआईआई की दिलचस्पी बढ़ रही है, क्योंकि कंपनी में उनकी हिस्सेदारी अब बढ़कर 3.11% हो गई है, जो दिसंबर 2021 की तिमाही के बाद सबसे ज्यादा है।

सुला वाइनयार्ड लिमिटेड

सुला वाइनयार्ड्स लिमिटेड भारत स्थित स्मॉल-कैप वाइन उत्पादक और विक्रेता है, जिसका बाजार पूंजीकरण 3,693 करोड़ रुपये है। कंपनी ने 22 दिसंबर 2022 को पूंजी बाजार में अपनी शुरुआत की और तब से स्टॉक ने लिस्टिंग मूल्य से 22.5% अधिक रिटर्न दिया है। इसी अवधि में निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स रिटर्न 0.12% को पीछे छोड़ दिया है।

कंपनी ने Q4 FY23 राजस्व में 6.4% की वृद्धि दर्ज की है। FY23 में सुला वाइनयार्ड्स ने राजस्व में 500 करोड़ रुपये के मील के पत्थर को पार कर लिया और प्रति शेयर 5.25 रुपये का लाभांश घोषित किया। इसकी डेट भी 15 मई 2023 है। स्टॉक 1.33% की डिविडेंड यील्ड पर कारोबार कर रहा है।

एचडीएफसी बैंक लिमिटेड

एचडीएफसी बैंक लिमिटेड भारत में निजी क्षेत्र का सबसे बड़ा ऋणदाता है, जिसका बाजार पूंजीकरण 9,23,807 करोड़ रुपये है। बैंक ने Q4 FY23 में मजबूत प्रदर्शन किया है। बैंक का राजस्व 30% YoY पर बढ़कर INR 57,158.84 करोड़ हो गया है और शुद्ध आय में 20.6% की वृद्धि हुई है। मार्च 2023 की तिमाही के अनुसार यह 5वां सबसे बड़ा निजी बैंक है, जिसकी एफआईआई होल्डिंग 32.24% है।

बैंक ने 19 रुपये प्रति शेयर का लाभांश घोषित किया है। इसकी पूर्व-लाभांश तिथि 16 मई 2023 है। वर्तमान मूल्य पर यह 1.14% की डिविडेंड यील्ड और 20.08 के P/E अनुपात की तुलना में कारोबार कर रहा है। निफ्टी बैंक में बैंक का वेटेज 31.19% है।

डिस्क्लेमर- यह जानकारी सूचनाओं पर आधारित है। निवेश करने से पहले किसी विशेषज्ञ की राय लें और अपनी जिम्मेदारी पर निवेश करें।

 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.