ओसवाल पम्प की लिस्टिंग आज, खबरों के दम पर इन शेयरों में भी दिख सकती है बड़ी तेजी
Stocks to Watch Today बाजार की कमजोर शुरुआत के संकेतों के बावजूद बाजार में आज फिर से स्टॉक स्पेसिफिक एक्शन देखने को मिल सकता है। खासकर केनफिन्स होम्स आईटीडी सीमेंटेशन नेटको फार्मा ब्रिगेड एंटरप्राइजेज और जेएसडब्ल्यू इन्फ्रा के शेयर फोकस में रह सकते हैं। इन सभी कंपनियों में बड़े डेवलपमेंट की खबरें हैं।

नई दिल्ली। शेयर बाजार में आज फिर सुस्ती के साथ कारोबार हो सकता है। ग्लोबल फ्रंट पर कोई पॉजिटिव डेवलपमेंट नहीं होने के चलते मार्केट की फ्लैट ओपनिंग हो सकती है। गिफ्ट निफ्टी हल्की कमजोरी के साथ ट्रेड कर रहा है। हालांकि, बाजार में आज फिर से स्टॉक स्पेसिफिक एक्शन देखने को मिल सकता है।
आज खबरों के चलते केनफिन्स होम्स, आईटीडी सीमेंटेशन, नेटको फार्मा, ब्रिगेड एंटरप्राइजेज और जेएसडब्ल्यू इन्फ्रा के शेयर फोकस में रह सकते हैं। इसके साथ ही आज सेंसेक्स में एडजस्टमेंट देखने को मिलेगा। नई एंट्री के चलते ट्रेंट और भारत इलेक्ट्रॉनिक्स में निवेश देखने को मिलेगा, जबकि नेस्ले इंडिया और इंडसइंड बैंक के सूचकांक से बाहर होने के कारण इन्वेस्टमेंट आउटफ्लो देखने को मिल सकता है।
ITD Cementation India
कंपनी को 960 करोड़ रुपये के दो नए कॉन्ट्रेक्ट मिले हैं, इनमें त्रिवेंद्रम अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर विभिन्न परियोजना कार्यों के निर्माण के लिए, और दूसरा पश्चिम बंगाल के कोलकाता में एक मल्टीस्टोरी कमर्शियल बिल्डिंग के लिए हासिल हुआ है।
Natco Pharma
यूएस एफडीए ने इस फार्मा कंपनी में हैदराबाद के कोथुर में कंपनी के फार्मा डिवीजन के लिए फॉर्म 483 में 7 अवलोकन जारी किए हैं। इसका निरीक्षण 9 से 19 जून तक किया गया था। कंपनी इस बारे में जल्द डिटेल जारी करेगी।
Can Fin Homes
केनफिन्स होम्स के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक 25 जून को होगी जिसमें इक्विटी शेयरों और नॉन कंवर्टिबल डिबेंचर के जरिए कैपिटल राइजिंग पर विचार किया जाएगा।
2 आईपीओ की लिस्टिंग
आज बाजार की निगाहें 2 आईपीओ की लिस्टिंग पर रहेगी। इनमें एक ओसवाल पंप्स तो दूसरा अटेन पेपर्स एंड फोम है। इसके अलावा, आज कुछ शेयरों की एक्स डिविडेंड डेट है इनमें बजाज ऑटो, पंजाब नेशनल बैंक, सुप्रीम इंडस्ट्रीज, टाटा पावर कंपनी, टॉरेंट फार्मा समेत अन्य स्टॉक शामिल हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।