सर्च करे
Home

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तिमाही नतीजों, आर्थिक आंकड़ों पर रहेगी बाजार की नजर, MRF, जिंदल स्टील समेत कई कंपनियां जारी करेंगी नतीजे

    By NiteshEdited By:
    Updated: Mon, 09 Aug 2021 08:32 AM (IST)

    Stock Market विदेशी संस्थागत निवेशकों का रुख कच्चे तेल की कीमतें और डालर के मुकाबले रुपये की कीमत भी निवेशकों की धारणा को प्रभावित करेगी। पिछले हफ्ते बीएसई का सेंसेक्स 1690.88 अंक बढ़कर 54277.72 पर बंद हुआ था।

    Hero Image
    शिखर पर चल रहे बाजारों में इस हफ्ते उठापटक देखने को मिल सकती है

    नई दिल्ली, पीटीआइ। इस हफ्ते घरेलू शेयर बाजारों की चाल कंपनियों के तिमाही नतीजों, वृहद आर्थिक आंकड़ों और वैश्विक ट्रेंड पर निर्भर करेगी। जून के औद्योगिक उत्पादन के आंकड़े और जुलाई की महंगाई दर की रिपोर्ट इस हफ्ते जारी होनी है। पिछले दिनों अपनी मौद्रिक नीति समीक्षा में रिजर्व बैंक ने खुदरा महंगाई का अनुमान 5.1 फीसद से बढ़ाकर 5.7 फीसद कर दिया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सैमको सिक्युरिटीज की इक्विटी रिसर्च हेड निराली शाह ने कहा, 'इस हफ्ते सबकी नजरें कुछ अहम आर्थिक आंकड़ों और कंपनी नतीजों पर रहेंगी। हालांकि बाजार में तेजी का रुख बने रहने की उम्मीद है।' इस हफ्ते एमआरएफ, एमटेक आटो, जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड, ल्यूपिन, आयशर मोटर्स, टाटा स्टील, ग्रासिम इंडस्ट्रीज, एनबीसीसी और ओएनजीसी के तिमाही नतीजे आने हैं। जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के रिसर्च हेड विनोद नायर ने कहा, 'इस हफ्ते महंगाई दर और औद्योगिक उत्पादन के आंकड़े दो बड़े कारक हैं, जिन पर निवेशकों की निगाह रहेगी।'

    यह भी पढ़ें: आपके Aadhaar का कहीं गलत इस्तेमाल तो नहीं हुआ, घर बैठे ऐसे लगाएं पता

    विदेशी संस्थागत निवेशकों का रुख, कच्चे तेल की कीमतें और डालर के मुकाबले रुपये की कीमत भी निवेशकों की धारणा को प्रभावित करेगी। पिछले हफ्ते बीएसई का सेंसेक्स 1,690.88 अंक बढ़कर 54,277.72 पर बंद हुआ था। इससे पहले पांच अगस्त को यह अपने सर्वोच्च स्तर पर बंद हुआ था। जानकारों का कहना है कि शिखर पर चल रहे बाजारों में इस हफ्ते उठापटक देखने को मिल सकती है।

    FPI ने भारतीय बाजारों में डाले 1,210 करोड़

    विदेशी निवेशकों का भारतीय बाजारों में भरोसा बढ़ा है। अगस्त के पहले पांच करोबारी सत्र यानी दो से छह अगस्त के बीच विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआइ) ने इक्विटी बाजार में 975 करोड़ रुपये और डेट सेग्मेंट में 235 करोड़ रुपये डाले। इस तरह अगस्त में अब तक एफपीआइ 1,210 करोड़ रुपये के शुद्ध निवेशक रहे हैं। जुलाई में एफपीआइ ने 7,273 करोड़ रुपये की निकासी की थी।

    बिजनेस से जुड़ी हर जरूरी खबर, मार्केट अपडेट और पर्सनल फाइनेंस टिप्स के लिए फॉलो करें