Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Share Market में निवेशक कैसे कमाते हैं मुनाफा, जानें कैसे काम करता है शेयर बाजार

    By Priyanka KumariEdited By: Priyanka Kumari
    Updated: Sat, 07 Oct 2023 04:00 PM (IST)

    शेयर बाजार में निवेश करना लोगों को काफी पसंद आता है। इसमें अच्छे रिटर्न के साथ कई बार जोखिम का भी सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में अगर आप भी शेयर बाजार में निवेश करने का सोच रहे हैं तो आपको पहले जरूर जान लेना चाहिए कि आखिरकार शेयर बाजार कैसे काम करता है? इसमें आप कितने सेगमेंट में निवेश कर सकते हैं। (जागरम फाइल फोटो)

    Hero Image
    Share Market में निवेशक कैसे कमाते हैं मुनाफा

    बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। शेयर बाजार एक ऐसी कड़ी है जिसे हर आम आदमी सुलझाना चाहता है, लेकिन समझ बेहद ही कम लोगों को आता है। आज हम अपने इस आर्टिकल में उसी शेयर बाजार की बात करेंगे और जानेंगे कि आखिरी शेयर बाजार (Stock Market) काम कैसे करता है और लोग कैसे इसमें पैसे कमाते हैं? शेयर बाजार में निवेश करने से पहले यह जानना जरूरी है कि आखिर शेयर बाजार क्या है?

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शेयर बाजार क्या है?

    शेयर बाजार स्टॉक खरीद- बिक्री करनेवाला एक मंच है। यहां शेयर की खरीद-बिक्री की जाती है। शेयर बाजार में शेयर के साथ बांड, डेरिवेटिव, विदेशी मुद्रा आदि का भी व्यापार होता है। भारत में प्रमुख स्टॉक एक्सचेंज नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) हैं।

    शेयर बाजार में आमतौर दो कैटेगरी को शामिल किया जाता है। पहला होती है इक्विटी और दूसरा डेरिवेटिव है।

    ये भी पढ़ें- Investment Tips: शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले ध्यान में रखें ये बातें, हमेशा फॉलो करें यह टिप्स

    इक्विटी 

    इक्विटी को ऐसे समझ सकते हैं कि इसमें शेयरों की खरीद बिक्री की जाती है। शेयर बाजार के स्टॉक को अलग अलग कैटेगिरी में बांट दिया जाता है। जैसे निफ्टी50 में नेशनल स्टॉकर एक्सचेंज पर लिस्टिड देश की 50 सबसे मूल्यवान कंपनियों के शेयर होते हैं। इसी तरह निफ्टी100 और निफ्टी200 और निफ्टी 500 जैसे इंडेक्स बने हुए हैं।

    डेरिवेटिव

    डेरिवेटिव शेयर बाजार का काफी अहम सेगमेंट होता है। यह शेयर की वैल्यू के आधार पर आधार चलता है। इसमें पूर्व निर्धारित स्टॉक और इंडेक्स के ऑप्शन्स और फ्यूचर के कॉन्ट्रैक्ट होते हैं। इसे शेयर बाजार का सबसे जोखिम भरा सेगमेंट माना जाता है।

    ये भी पढ़ें- Share Market Tips: निवेश करने के लिए कम से कम कितने पैसों की होती है जरूरत

    अन्य सेगमेंट

    शेयर की बिक्री और खरीद के साथ आप बांड, विदेशी मुद्रा आदि में भी निवेश कर सकते हैं। शेयर मार्केट में इनकी भी खरीद बिक्री की जाती है।

    शेयर बाजार में पैसे कैसे कमा सकते हैं

    शेयर बाजार में पैसे कमाने से पहले निवेशक को निवेश चक्र को समझना बेहद जरूरी है। हर समय हर सेक्टर रिटर्न नहीं देता है। उदाहरण के लिए फेस्टिव सीजन (Festive Season) में कंज्यूमर कंपनियां सेल्स या डिमांड बढ़ने के कारण अच्छा प्रदर्शन करती है। वहीं, जब कच्चे तेल की कीमतों में इजाफा होता है तो कच्चे तेल उत्पादन करने वाली कंपनियों के शेयरों में भी इजाफा देखने को मिलता है। दूसरी तरफ कच्चे तेल प्रोसेसिंग कंपनियों करने वाली कंपनियों के शेयरों पर दबाव देखने तो मिलता है।

    किसी भी निवेशक को निवेश करने से पहले इन सभी घटकों को समझना काफी जरूरी है। इसे ही निवेश चक्र कहा जाता है। शेयर मार्केट में आमतोर पर इसे स्टॉक रोटेशन (Stock Rotation) भी कहा जाता है।

    शेयर बाजार में निवेश करने से पहले इन बातों का रखें ध्यान

    • हमेशा आपको वैल्यूएशन पर ध्यान देना चाहिए।
    • यदि आप शेयर बाजार में नए हैं तो आप वित्तीय सलाहकार की मदद लें। अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो आपको जोखिम का सामना भी करना पड़ सकता है।
    • अनाधिकृत टिप्स से बचें
    • नए निवेशक किसी एक कंपनी पर ज्यादा निवेश ना करें
    • शेयर बाजार में लॉन्ग टर्म निवेश करें
    • शुरुआत में आपको सीखने पर जोर देना है ना कि पैसा कमाने पर

    नोट- ये आर्टिकल सामान्य जानकारी के आधार पर लिखा गया है। कोई भी निवेश का फैसला लेने से पहले वित्तीय सलाहकार से सलाह अवशय लें