Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    SBI Q2 Result: दूसरी तिमाही में एसबीआई का शुद्ध लाभ 52 फीसद की बढ़ोत्तरी के साथ 4,574 करोड़ रुपये रहा

    By Pawan JayaswalEdited By:
    Updated: Wed, 04 Nov 2020 07:45 PM (IST)

    SBI Q2 Result भारतीय स्टेट बैंक (SBI) को मौजूदा वित्त वर्ष 2020-21 की दूसरी तिमाही में अच्छा-खासा मुनाफा हुआ है। देश के सबसे बड़े बैंक का शुद्ध लाभ जुलाई से सितंबर तिमाही में 51.9 फीसद बढ़कर 4574 करोड़ रुपये रहा है।

    Hero Image
    भारतीय स्टेट बैंक की तस्वीर PC : Reuters

    नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। भारतीय स्टेट बैंक (SBI) को मौजूदा वित्त वर्ष 2020-21 की दूसरी तिमाही में अच्छा-खासा मुनाफा हुआ है। देश के सबसे बड़े बैंक का शुद्ध लाभ जुलाई से सितंबर तिमाही में 51.9 फीसद बढ़कर 4,574 करोड़ रुपये रहा है। बैंक का शुद्ध लाभ एक साल पहले की समान अवधि में 3,012 करोड़ रुपये रहा था। शुद्ध ब्याज आय और संचालन आय बढ़ने व कम प्रोविजन के चलते बैंक के शुद्ध लाभ में यह इजाफा हुआ है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एसबीआई ने एक विज्ञप्ति में बताया कि उसका दूसरी तिमाही में स्टैंडअलोन शुद्ध लाभ 4,574.16 करोड़ रुपये रहा। बैंक ने बताया कि इस दौरान उसकी शुद्ध ब्याज आय में 14.6 फीसद की बढ़ोत्तरी हुई। इससे बैंक की शुद्ध ब्याज आय (NII) दूसरी तिमाही में बढ़कर 28,181 करोड़ रुपये रही। वहीं, समीक्षाधीन अवधि में बैंक की क्रेडिट ग्रोथ सालाना आधार पर 6.9 फीसद रही।

    एसबीआई ने बताया कि अगर बैंक आरबीआई के नियमों के अनुसार, 31 अगस्त, 2020 के बाद लोन अकाउंट को एनपीए करता, तो उसका ग्रॉस एनपीए करीब 5.88 फीसद और नेट एनपीए 2.08 फीसद हो सकता था। सुप्रीम कोर्ट ने तीन सितंबर को अपने आदेश में कहा था कि जो अकाउंट 31 अगस्त तक एनपीए घोषित नहीं किए गए हैं, उन्हें अगले आदेश तक एनपीए घोषित नहीं किया जा सकता है। इस आदेश को मानते हुए एसबीआई ने अगस्त के बाद किसी भी लोन अकाउंट को एनपीए घोषित नहीं किया।

    यह भी पढ़ें (PPF Minor Account: अपने बच्चे के बेहतर भविष्य के लिए इस योजना में करें निवेश, हैं कई सारे फायदे)

    एसबीआई द्वारा वित्त वर्ष 2020-21 की दूसरी तिमाही का परिणाम जारी करने के बाद बुधवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर बैंक का शेयर 0.39 फीसद या 0.80 रुपये की बढ़त के साथ 205.55 पर बंद हुआ। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर बैंक का शेयर 0.37 फीसद या 0.75 रुपये की बढ़त के साथ 205.50 पर बंद हुआ।

    यह भी पढ़ें (FD, PPF, NSC, SSY: जानिए इन सुरक्षित निवेश विकल्पों में आयकर छूट का कितना मिलता है फायदा)