पूजा-पाठ करवाकर करोड़ों की कमाई कर रहे ये स्टार्टअप्स; घर बैठे-बैठे करा देते हैं काशी से लेकर कामाख्या के दर्शन
आज के समय में आप घर बैठे Online Puja भी कर सकते हैं। भारत में कई ऐसे स्टार्टअप्स हैं जो घर बैठे भारत के प्रसिद्ध मंदिरों में चढ़ावा चढ़ाने की सर्विस देते हैं। इन स्टार्टअप्स के जरिए वाराणसी के काशी से लेकर अयोध्या के राम मंदिर और मां कामाख्या के दर्शन आप घर बैठे दर्शन कर सकते हैं।

नई दिल्ली। आज के समय में हर चीज डिजिटलाइज हो चुकी है। कुछ मंगाने से लेकर कुछ करने तक सब कुछ ऑनलाइन होता जा रहा है। अब तो ऑनलाइन पूजा-पाठ (Online Puja) भी हो रहे हैं। आप घर बैठे-बैठे वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर से लेकर मां कामाख्या और जगन्नाथ पुरी तक के दर्शन कर सकते हैं। भारत में ऐसे कई स्टार्टअप्स हैं, जो घर बैठे भारत के विभिन्न मंदिरों में पूजा और चढ़ावा की सर्विस देते हैं। आप इन स्टार्टअप्स के जरिए उज्जैन में महाकाल की पूजा से लेकर अयोध्या में प्रभु श्रीराम की पूजा (digital darshan platform growth) कर सकते हैं।
अगर आप भी घर बैठे भारत के प्राचीन और प्रसिद्ध मंदिरों में चढ़ावा चढ़ाना चाहते हैं तो आप इन ऐप्स के जरिए चढ़ावा बुक कर सकते हैं। लेकिन अब सवाल यह है कि वो कौन-कौन से स्टार्टअप्स हैं जिनके जरिए आप चढ़ावा चढ़ा सकते हैं। पूजा सर्विस देकर ये स्टार्टअप अरबों रुपये की कमाई (startups puja services crore revenue) कर रहे हैं। वैसे तो भारत में कई ऐसी कंपनियां है जो देश के विभिन्न मंदिरों के लिए भक्तों को चढ़ावा सर्विस देती है। लेकिन हम उनमें से कुछ प्रमुख कंपनियों के बारे में जानेंगे।
ये स्टार्टअप्स घर बैठे कराते हैं ऑनलाइन दर्शन
- Sri Mandir (Apps For Bharat)
- Utsav (Nirvann Applications Private Limited)
- VAMA (SelectAstro Private Limited)
- AstroTalk (Astrotalk Services Private Limited)
- DevDham (Aadhyatmik Technologies Private Limited)
- Dharmik (Dharmik India)
ये सभी स्टार्टअप्स भारत की सांस्कृतिक विरासत को आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं। इनके ऐप्स के जरिए आप देश के प्रसिद्ध मंदिरों में चढ़ावा कर सकते हैं। आरती में भाग ले सकते हैं।
कई देशों में सर्विस देते हैं ये स्टार्टअप्स
इनमें से कुछ स्टार्टअप्स तो भारत समेत दुनिया के कई देशों में ऑपरेट (online spiritual tech India) करते हैं। जैसे Apps For Bharat का Sri Mandir भारत समेत दुनिया के 30 से अधिक देशों में चढ़ावा सर्विस उपलब्ध कराता है। इसके 30 मिलियन से अधिक यूजर हैं। अब तक इस स्टार्टअप ने 3 मिलियन से अधिक लोगों को सर्विस दे चुका है।
अरबों की फंडिंग उठा चुके हैं ये स्टार्टअप
ये अलग-अलग स्टार्टअप अरबों की रुपये की फंडिंग उठा चुके हैं। अगर ऐप्सफॉरभारत की बात करें तो यह स्टार्टअप अब तक $53.4 मिलियन की फंडिंग उठा चुका है। इसकी करंट वैल्यूएशन ₹1,450 करोड़ है। वहीं, AstroTalk अब तक $30.3 मिलियन की फंडिंग उठा चुका है। इसकी करंट वैल्यूएशन ₹2,560 करोड़ है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।