Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    SpiceJet को राहत, DGCA की निगरानी व्यवस्था से बाहर हुई एयरलाइन

    By Abhinav ShalyaEdited By: Abhinav Shalya
    Updated: Tue, 25 Jul 2023 12:30 PM (IST)

    SpiceJet को DGCA ने अपनी निगरानी व्यवस्था से हटा दिया है। पिछले साल एयरलाइन के विमानों में लगातार आ रही खराबी के कारण नियामक ने इसे निगरानी प्रक्रिया में लाने का फैसला किया था। इस दौरान डीजीसीए की ओर से स्पाइटजेट के 23 विमानों का निरीक्षण किया गया है। इसके बाद एयरलाइन का संचालन सामान्य हो जाएगा। (जागरण फाइल फोटो)

    Hero Image
    डीजीसीए की निगरानी व्यवस्था से बाहर हुई स्पाइटजेट

    नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। एविएशन कंपनी स्पाइस जेट के लिए मंगलवार को राहत भरी खबर आई। एयरलाइन बढ़ी हुई निगरानी व्यवस्था (enhanced surveillance regime) के बाहर कर दिया गया है। इसके बाद स्पाइट जेट अन्य एयरलाइन की तरह ही अपने ऑपरेशन का संचालन कर पाएगाी। एयरलाइन में लगातार आ रही दिक्कतों के चलते नियामकों ने बढ़ी हुई निगरानी व्यवस्था के तहत लाने का फैसला किया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक वरिष्ठ अधिकारी की ओर से जानकारी दी गई कि डीजीसीए ने स्पाइटजेट को बढ़ी हुई निगरानी व्यवस्था से बाहर करने का फैसला किया है। साथ ही कहा कि पिछले साल मानसून में हादसों के कारण इसे बढ़ी हुई निगरानी व्यवस्था में लाने का फैसला किया गया था।

    बढ़ी हुई निगरानी व्यवस्था के तहत देश भर में 11 जगहों पर 51 स्पॉट चेक स्पाइटजेट के बोइंग 737 और बॉम्बार्डियर डीएचसी क्यू-400 विमानों के बेड़े पर किए गए हैं। कुल 23 विमानों का निरीक्षण किया है।

    स्पाइटजेट मेंटेनेंस ठीक

    अधिकारी की ओर से आगे कहा गया कि मेंटेनेंस को लेकर स्पाइटजेट की ओर से ठीक कदम उठाए गए हैं और यह डीजीसीए की गाइडलाइन्स के मुताबिक है। इस कारण स्पाइसजेट को बढ़ी हुई निगरानी व्यवस्था से बाहर करने का फैसला किया गया है।

    इससे पहले 11 जुलाई को एक रिपोर्ट आई थी, जिसमें कहा गया था कि डीजीसीए ने स्पाइटजेट की बढ़ हुई निगरानी व्यवस्था पर एक रिपोर्ट दी है। हालांकि, स्पाइटजेट की ओर से इस प्रकार की किसी भी रिपोर्ट से इनकार कर दिया था। कहा था कि ये जानकारी बिल्कुल गलत है। एयरलाइन को डीजीसीए से इस बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है।

    स्पाइस जेट के शेयर में तेजी

    इस खबर के बाद स्पाइसजेट के शेयर में तेजी देखने को मिली है। 12:40 PM पर शेयर 2.91 प्रतिशत बढ़कर 30.41 रुपये प्रति शेयर कारोबार कर रहा था। आज शेयर 29.70 पर खुला था। दिन के कारोबार के दौरान स्पाइसजेट के शेयर ने 31 रुपये के उच्चतम स्तर और 29.40 के न्यूनतम स्तर को छुआ।