सात साल बाद मुनाफे में लौटी ये एविएशन कंपनी, बाजार खुलते ही शेयरों पर दिखेगा इसका असर
SpiceJet Q4 result स्पाइसजेट ने वित्त वर्ष 2025 के चौथे तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। कंपनी के लिए पिछला वित्त वर्ष शानदार रहा है। 7 सालों बाद स्पाइसजेट एयरलाइंस प्रॉफिटेबल बनी है। इन नतीजों का असर सोमवार को शेयर बाजार पर भी पड़ेगा। कंपनी ने चौथी तिमाही में रिकॉर्ड 319 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा कमाया है।

नई दिल्ली। भारतीय एविएशन कंपनी स्पाइसजेट ने पिछले वित्त वर्ष के चौथे तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। 31 मार्च 2025 को समाप्त होने वाली चौथी तिमाही में कंपनी ने शानदार प्रदर्शन किया है। एयरलाइन कंपनी ने चौथी तिमाही में रिकॉर्ड तोड़ कमाई की है। इस दौरान स्पाइसजेट ने 319 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा दर्ज किया। लगातार दूसरी तिमाही में स्पाइसजेट ने मुनाफा दर्ज किया है। और यह 7 सालों में पहली बार हुआ है कि कंपनी मुनाफे में लौटी है और पूरे वित्त वर्ष में स्पाइसजेट ने 48 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा कमाया है। सोमवार को शेयर बाजार खुलते ही इसका असर कंपनियों के शेयरों पर जरूर पड़ेगा। मजबूत नतीजों के चलते निवेशक स्पाइसजेट के शेयरों पर दांव लगाना चाहेंगे।
बेहतर आय, उच्च यात्री संख्या और लागत नियंत्रण के कारण चौथी तिमाही में स्पाइसजेट का रेवेन्यू 17.6% बढ़कर 1,942 करोड़ रुपये हो गया। EBITDA 209 करोड़ रुपये से बढ़कर 527 करोड़ रुपये हुआ। पैसेंजर लोड फैक्टर 88.1% रहा, जो मजबूत मांग को दर्शाता है।
7 साल बाद मुनाफे में लौटी कंपनी
स्पाइसजेट के साथ ऐसा 7 साल बाद हो रहा है जब वह मुनाफे में लौटी है। लगातार इतने सालों से कंपनी घाटे में चल रही थी। 31 मार्च, 2025 को समाप्त हुए 2024-25 वित्तीय वर्ष में एयरलाइन ने 48 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया। वहीं, 2023-24 वित्त वर्ष में कंपनी को 404 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ था। ऐसे में यह कंपनी के लिए गुड न्यूज है जो यह बता रही है कि कंपनी आने वाले समय में अपने मुनाफे को और बढ़ाने की कोशिश करेगी।
वित्त वर्ष 2025 में कंपनी का रेवेन्यू 6,736 करोड़ रुपये रहा। यात्री RASK में सालाना आधार पर 3.4% की वृद्धि हुई, और एयरलाइन ने अवधि के अंत में 683 करोड़ रुपये की पॉजिटिव नेट वर्थ हासिल की।
प्रमोटरों ने 500 करोड़ रुपये का निवेश किया था, जिसमें चौथी तिमाही में अंतिम 294.09 करोड़ रुपये शामिल थे। यह कंपनी के दीर्घकालिक दृष्टिकोण और संभावनाओं में उनके विश्वास को भी दर्शाता है।
चेयरमैन बोले हम ग्रोथ के लिए तैयार
स्पाइसजेट के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर अजय सिंह ने चौथी तिमाही के नतीजों के बारे में जानकारी देते हुए बताया, "आज जब हम अपनी एयरलाइन के चौथी तिमाही और वार्षिक प्रदर्शन को शेयर कर रहे हैं। हमारी संवेदनाएं अहमदाबाद में हुई दुखद एयर इंडिया दुर्घटना से प्रभावित लोगों के साथ हैं। यह हादसा हम सभी के लिए बहुत दुखद है। हमारी संवेदनाएं पीड़ित परिवारों के साथ हैं।"
उन्होंने आगे कहा कि स्पाइसजेट एयरलाइन ने शानदार रिजल्ट दिया है। ये नतीजे हमारे परिचालन और वित्तीय सुधार को दर्शाते हैं। लगातार दूसरी तिमाही में मुनाफा कमाना हमारी टीम की मेहनत, यात्रियों के भरोसे और ब्रांड की मजबूती का प्रमाण है। स्पाइसजेट ग्रोथ के लिए पूरी तरह तैयार है।
यह भी पढ़ें- SBI का ग्राहकों को तोहफा, होम लोन कर दिया सस्ता, एक क्लिक में सबकुछ जानें
चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर अजय सिंह ने कहा, "वैश्विक आपूर्ति श्रृंखला और इंजन ओवरहॉल की चुनौतियों के चलते हमें ग्राउंड फ्लीट को दोबारा शुरू करने में अनुमान से अधिक समय लगा। लेकिन अब हमारी ग्रोथ साफ है। स्टैंडर्ड एयर और कार्लाइल एविएशन जैसे विश्व स्तरीय ओईएम और एमआरओ के साथ हमारी साझेदारी हमारे लिए फायदेमंद साबित हो रही है। आने वाले हफ्तों में हमारी परिचालन क्षमता में तेजी से सुधार की उम्मीद है।"
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।