एयर फेयर में प्राइस वॉर का नया दौर
विमानन क्षेत्र में एयर एशिया इंडिया के आने से हवाई यात्रियों के लिए मानसून की दस्तक से पहले ही ऑफरों की बारिश शुरू हो गई है। एयरलाइनों ने न्यूनतम किराये में नए सिरे से कटौती शुरू की है। स्पाइसजेट की ओर से स्पेशल मानसून फेयर ऑफर का विस्तार देश भर में करने के बाद इंडिगो ने केवल 1,724 रुपये के विशेष रियायती किराये का एलान कर दिया। इंडिगो का यह विशेष किराया दिल्ली-लखनऊ रूट के लिए है।
मुंबई। विमानन क्षेत्र में एयर एशिया इंडिया के आने से हवाई यात्रियों के लिए मानसून की दस्तक से पहले ही ऑफरों की बारिश शुरू हो गई है। एयरलाइनों ने न्यूनतम किराये में नए सिरे से कटौती शुरू की है। स्पाइसजेट की ओर से स्पेशल मानसून फेयर ऑफर का विस्तार देश भर में करने के बाद इंडिगो ने केवल 1,724 रुपये के विशेष रियायती किराये का एलान कर दिया। इंडिगो का यह विशेष किराया दिल्ली-लखनऊ रूट के लिए है।
इस ऑफर के तहत बुकिंग की अंतिम तारीख 19 जून है। इस बुकिंग पर 19 जुलाई से 30 सितंबर के बीच कभी भी यात्रा की जा सकती है। स्पाइसजेट ने अपने स्पेशल मानसून फेयर ऑफर का विस्तार और अवधि बढ़ाई थी। इस ऑफर के तहत एयरलाइंस ने मुंबई, दिल्ली, कोलकाता और चेन्नई समेत सभी घरेलू गंतव्य के लिए शुरुआती किराया 1,999 रुपये रखा गया है। इसकी भी बुकिंग और यात्रा की तारीखें इंडिगो के समान हैं। एक दिन पहले ही एयर एशिया इंडिया ने बेंगलूर-कोच्चि फ्लाइट के लिए 500 रुपये के विशेष किराये की घोषणा की थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।