स्पेक्ट्रम नीलामी: सभी सर्किलों में मिले आवेदन
सोमवार को ...और पढ़ें

नई दिल्ली [जागरण ब्यूरो]। सोमवार को 900 और 1800 मेगाहर्ट्ज बैंड के स्पेक्ट्रम नीलामी के लिए सरकार को सभी 22 सर्किलों में आवेदन मिले। दिल्ली, मुंबई और कोलकाता में कंपनियों ने सबसे ज्यादा 900 मेगाहर्ट्ज बैंड के लिए बोली लगाई। 1800 मेगाहर्ट्ज बैंड की सबसे ज्यादा मांग पश्चिमी यूपी सर्किल में रही।
सरकार ने सोमवार से स्पेक्ट्रम की नीलामी प्रक्रिया शुरू की। निविदा के छह दौर में सभी 22 सर्किलों के लिए बोलियां मिल चुकी हैं। दिल्ली, मुंबई और कोलकाता में 900 मेगाहर्ट्ज बैंड में मांग छठवें दौर की बोली में ही सामने आई है। सूत्र बताते हैं कि इससे पहले के तीन दौर की बोलियों में इन सर्किलों में टेलीकॉम कंपनियों ने बहुत अधिक रुचि नहीं दिखाई थी।
सूत्रों के मुताबिक नीलामी के हर दौर में बोलियों की स्थिति बदलती रही। तीसरे दौर की बोली के बाद 900 मेगाहर्ट्ज बैंड में दिल्ली, कोलकाता, यूपी वेस्ट और यूपी ईस्ट में मांग बनी हुई थी। गुजरात और बिहार में कंपनियों में 1800 मेगाहर्ट्ज बैंड मांग में था। पांचवे दौर में केवल बिहार सर्किल में ही इस बैंड में अतिरिक्त मांग देखी गई। दिल्ली सर्किल में वोडाफोन और एयरटेल बोली लगाने में सबसे आगे रही।
स्पेक्ट्रम पर पांच फीसद उपयोग शुल्क को मंजूरी
नीलामी में आठ टेलीकॉम कंपनियां हिस्सा ले रही हैं। इनमें भारती एयरटेल, वोडाफोन, रिलायंस जिओ इन्फोकाम और आइडिया जैसी सभी प्रमुख कंपनियां शामिल हैं। सरकार को इस नीलामी से चालू वित्त वर्ष में न्यूनतम 11,300 करोड़ रुपये का राजस्व मिलने की उम्मीद है। सरकार तीसरे दौर की स्पेक्ट्रम नीलामी सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद करा रही है। अदालत ने फरवरी 2012 में 122 लाइसेंस रद्द कर दिए थे। इनसे खाली हुए स्पेक्ट्रम को फिर से नीलामी का आदेश सरकार को अदालत ने दिया था।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।