ना बेटा, बीवी ना बहन, फिर किसे मिली संजय कपूर की कंपनी की कमान, ये शख्स संभालेगा 30000 करोड़ का कारोबार
Who is Successor of Sunjay Kapur: सोना बीएलडब्ल्यू प्रिसिजन फोर्जिंग्स लिमिटेड (सोना कॉमस्टार) ने संजय कपूर के निधन के बाद जेफरी मार्क ओवरली को कंपनी ...और पढ़ें

सोना कॉमस्टार के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने नए चेयरमैन की नियुक्ति की।
नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर के एक्स हसबैंड और सोना कॉमस्टार के दिवंगत चेयरमैन संजय कपूर (Sunjay Kapur) के वारिस को चुन लिया गया है। सोना बीएलडब्ल्यू प्रिसिजन फोर्जिंग्स लिमिटेड (सोना कॉमस्टार) ने संजय कपूर की मौत के बाद जेफरी मार्क ओवरली को कंपनी का चेयरमैन नियुक्त किया है।
इस महीने की शुरुआत में 12 जून को लंदन में पोलो खेलते वक्त हार्ट अटैक के चलते संजय कपूर का निधन हो गया था। इससे पहले कयास लगाए जा रहे थे कि संजय कपूर की बहनों को कंपनी की कमान मिल सकती है।
कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में क्या कहा
सोना बीएलडब्ल्यू ने स्टॉक एक्सचेंज को दी फाइलिंग में कहा, "कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने जेफरी मार्क ओवरली को कंपनी का चेयरमैन नियुक्त किया है। जेफरी मार्क ओवरली 12 फरवरी, 2021 से कंपनी के इंडिपेंडेंट डायरेक्टर हैं।"
Sona BLW Precision ने दिवंगत संजय कपूर को "चेयरमैन एमेरिटस" की उपाधि दी। कंपनी ने कहा कि संजय कपूर के विजनरी लीडरशिप, अटूट प्रतिबद्धता और बहुमूल्य गाइडेंस ने बोर्ड और कंपनी पर एक अमिट छाप छोड़ी है।''
इसके अलावा, कंपनी ने दिवंगत संजय कपूर की पत्नी प्रिया सचदेव कपूर को कंपनी की अतिरिक्त नॉन-एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर बनाया है। इससे पहले प्रिया सचदेव, इन्वेस्टमेंट बैंकर के तौर पर काम कर चुकी हैं। प्रिया ने लंदन में क्रेडिट सुइस फर्स्ट बोस्टन में एम एंड ए एनालिस्ट के रूप में अपना करियर शुरू किया। वह ऑटोमोटिव रिटेल, इंश्योरेंस और फैशन फील्ड में काम कर चुकी हैं।
कौन है जेफरी मार्क ओवरली
जेफरी मार्क ओवरली, सिनसिनाटी यूनिवर्सिटी से इंडस्ट्रियल मैनेजमेंट में ग्रेजुएट हैं। उनके पास इंडस्ट्री में 43 वर्षों से अधिक का ऑपरेशनल एक्सपीरियंस है। ओवरली ने जनरल मोटर्स कॉर्पोरेशन और डेल्फी कॉर्पोरेशन जैसी कंपनियों में 25 वर्षों तक बड़े इंजीनियरिंग पदों पर काम किया है।
बता दें कि 1995 में स्थापित, सोना कॉमस्टार, देश की टॉप ऑटोमोटिव टेक्नोलॉजी फर्म है। गुड़गांव स्थित इस भारतीय कंपनी की अमेरिका, सर्बिया, मैक्सिको और चीन में प्लांट और असेंबली सेंटर्स, रिसर्च और डेवलपमेंट सेंटर्स हैं और यह ग्लोबल ऑटोमोटिव प्रोडक्ट्स सप्लायर है। कंपनी का कुल मार्केट कैप 30000 करोड़ रुपये से ज्यादा है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।