Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एयरलाइन ने किया फ्लाइट कैंसल तो कैसे मिलेगा Refund? क्या हैं नियम? आपको क्या करना होगा? एक्सपर्ट्स से जानें सब कुछ

    Updated: Mon, 23 Jun 2025 05:42 PM (IST)

    Flight Cancellation Refund Guide: फ्लाइट कैंसल होने आपके क्या अधिकार हैं? रिफंड कैसे मिलेगा? आपको क्या करना होगा? यहां इसके बारे में विस्तार से जानेंगे।

    Hero Image

    एयरलाइन बुकिंग टिकट पर कैसे मिलेगा रिफंड।

    Flight cancellation refund guide: अहमदाबाद में एयर इंडिया की फ्लाइट क्रैश होने के बाद फ्लाइट कैंसल होने की घटनाएं बढ़ गई हैं। एयर इंडिया ने तो अपनी 15% अंतराष्ट्रीय उड़ानें और 5% घरेलू उड़ानें रद्द कर रखी हैं। दूसरी एयरलाइंस में भी अकसर फ्लाइट कैंसल होने की घटनाएं सामने आती रहती हैं। फ्लाइट कैंसल होने पर आपके क्या अधिकार हैं? रिफंड कैसे मिलेगा? आपको क्या करना होगा? इन सबके लिए जागरण बिजनेस ने नागर विमानन महानिदेशालय के नियमों को खंगाला, साथ ही एयरलाइन कंपनी स्पाइस जेट, ऑनलाइन ट्रैवल एजेंसी मेक माई ट्रिप और कंज्यूमर एडवाेकेसी संस्था कंज्यूमर वॉइस के सीओओ आसिम सान्याल से बात की। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

     

    फ्लाइट कैंसल होने पर पैसेंजर के पास क्या विकल्प होता है? 

    संबंधित एयरलाइन पैसेंजर को दो विकल्प दे सकती हैं। पहला, उनकी कोई दूसरी फ्लाइट किसी अलग समय पर उसी गंतव्य पर जाने वाली है, तो उस फ्लाइट में समायोजित करने का विकल्प। दूसरा, टिकट का पैसा रिफंड कर देने का विकल्प। एयरलाइन से सीधे बुकिंग कराने वाले पैसेंजर को एयरलाइन डायरेक्ट रिफंड करती है। ट्रैवल एजेंट के जरिए हुई बुकिंग के मामले में एयरलाइन एजेंट को पैसा लौटाती है और फिर एजेंट पैसेंजर को पैसा देता है। 

    फ्लाइट कैंसलेशन के मामले में एयरलाइन अकसर यात्रियों को वैकल्पिक उड़ान ऑफर करती हैं, जिसकी हमें जानकारी नहीं होती। इस वजह से इन मामलों में ऑटोमैटिक रिफंड संभव नहीं होता।

    -

    मेकमाईट्रिप के प्रवक्ता

    क्या ऑटोमैटिक रिफंड मिल जाएगा या रिफंड मांगना पड़ेगा?

    फ्लाइट कैंसल होने की स्थिति में ऑटोमैटिक रिफंड नहीं मिल सकता, क्योंकि एयरलाइन पैसेंजर को उपरोक्त दो विकल्प देती है। रिफंड का विकल्प चुनने के बाद ही रिफंड मिलता है। वहीं, एजेंट से बुकिंग के मामले में भी पैसेंजर को ये दो विकल्प दिए जाते हैं। रिफंड का विकल्प चुनने पर रिफंड मिलता है। 

        

    रिफंड लेने पर कितना पैसा वापस मिलेगा?

    यदि फ्लाइट कैंसिल हुई है एयरलाइन को तो पूरा का पूरा पैसा वापस करना होगा। इसमें किराये के अलावा सभी सरचार्ज, फीस, सीट या खाने के लिए चुकाया गया अतिरिक्त पैसा शामिल है।

    उड़ान रद्द होने की स्थिति में हम यात्रियों को फुल रिफंड या वैकल्पिक उड़ान का विकल्प प्रदान करते हैं। यदि यात्री रिफंड का विकल्प चुनता है, तो बुकिंग के लिए उपयोग किए गए मूल भुगतान मोड में 5-7 कार्य दिवसों के भीतर रिफंड जमा कर दिया जाता है।

    -

    स्पाइसजेट के प्रवक्ता

    रिफंड मिलने में कितना समय लगेगा?

    सिविल एविएशन रिक्वायरमेंट (CAR) के सेक्शन 3 के सीरीज एम के दूसरे भाग के मुताबिक, यदि टिकट का भुगतान कैश से हुआ है तो एयरलाइन को रिफंड तुरंत करना होगा। वहीं, यदि भुगतान कार्ड से किया गया है तो 7 दिन के भीतर रिफंड देना जरूरी है। ट्रैवल एजेंट या पोर्टल से बुकिंग करने पर 30 कार्य दिवस में रिफंड करना जरूरी है। नियमों में यह भी साफ लिखा है कि भले ही टिकट ट्रैवल एजेंट या पोर्टल के जरिए बुक किया गया हो, लेकिन पैसेंजर को रिफंड सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी एयरलाइन की है।

     

    डीजीसीए के नए नियम आपके लिए रिफंड पाना आसान बनाते हैं। अगर आप हकदार हैं तो एयरलाइन्स को तुरंत नकद रिफंड देना होता है। क्रेडिट कार्ड से की गई खरीदारी के लिए यह समयसीमा 7 कार्य दिवस और एजेंट से टिकट लेने पर यह समयसीमा 30 दिन है।

    -

    आशिम सान्याल, सीओओ, कंज्यूमर वॉइस

    रिफंड में देरी होने पर क्या करें?

    यदि एयरलाइन उपरोक्त समयसीमा के भीतर रिफंड का भुगतान नहीं करती है, तो आप इसकी शिकायत एयरसेवा पोर्टल पर कर सकते हैं।