Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IPO खरीदने वाले हो जाए सावधान, जुलाई में बदल गए ये नियम; आप पर कैसे पड़ेगा प्रभाव?

    Updated: Fri, 04 Jul 2025 09:41 AM (IST)

    शेयर बाजार में कोई शेयर प्रवेश होने से पहले प्राइमरी मार्केट में अपनी एंट्री लेता है। इसे ही आईपीओ कहते हैं। अगर आप भी आईपीओ में निवेश करते हैं तो आपके लिए बड़ी खबर है। बीएसई (बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज) और एनएसई (नेशनल स्टॉक एक्सचेंज) की ओर से आईपीओ से जुड़े कुछ नियमों में बदलाव किया गया है। आइए जानते हैं कि इसका आप पर क्या असर होगा?

    Hero Image
    एसएमई आईपीओ में बड़े बदलाव खुदरा निवेशकों के लिए नए नियम!

     नई दिल्ली। प्राइमरी मार्केट में ट्रेड करने वाले आईपीओ में कई बड़े बदलाव जुलाई यानी इस महीने आपको दिखेंगे। शेयर बाजार के दो बड़े एक्सचेंज एनएसई (नेशनल स्टॉक एक्सचेंज) और बीएसई (बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज) की ओर से आईपीओ से जुड़े कुछ बदलाव किए गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आईपीओ मुख्य तौर पर दो तरह के होते हैं, इनमें एसएमई और मेनबोर्ड शामिल हैं। 

    क्या हुए हैं बदलाव?

    इस बारे में मिली जानकारी के अनुसार बीएसई और एनएसई ने ये तय किया है कि अब रिटेल निवेशकों को एक लॉट नहीं, बल्कि कम से कम दो लॉट के लिए बोली लगानी होगी। इसका मतलब है कि एसएमई आईपीओ लेने के लिए 2 लाख रुपये तक निवेश की जरूरत होगी।

    • इसके साथ ही कट ऑफ प्राइस ऑप्शन (Cut off Price Option) को हटा दिया गया है।
    • अगर आपने आईपीओ में बिड (Bid) लगा दिया है, तो उसे बदला नहीं जा सकता न ही रद्द किया जा सकता है।
    • अब एसएमई आईपीओ के बोली का अंतिम दिन शाम 4:00 बजे बंद हो जाएगा।
    • लिस्टिंग के लिए एसएमई का 1 करोड़ रुपये रखना होगा।
    • ऐसी ही बिक्री के लिए ऑफर फॉर सेल का इश्यू साइज 20 प्रतिशत होगा
    • कॉर्पोरेट के लिए इश्यू साइज 15 प्रतिशत या 10 करोड़ रुपये तक सीमित रहेगा।

    निवेशकों के लिए क्या-क्या बदला?

    रिटेल निवेश (2 लॉट)

    अब रिटेल निवेशकों को आईपीओ लेने के लिए 2 लॉट लेने होंगे।

    SHNI (3 लॉट)

    ये High Net-Worth Individual का ही एक टाइप है। इसे Small High Net-Worth Individual कहा जाता है। इन्हें आईपीओ खरीदने के लिए 3 लॉट तक लेने पड़ेंगे। इसका मतलब है कि 10 लाख रुपये निवेश करने होंगे।

    BHNI (3 लॉट)

    ये भी High Net-Worth Individual का ही एक टाइप है। इसे Board High Net-Worth Individual कहा जाता है। ये निवेशक 10 लाख से थोड़ा ज्यादा निवेश कर सकते हैं। हालांकि ये 3 लॉट तक ही खरीद पाएंगे। वहीं सीमित सीमा से ज्यादा लॉट खरीदने पर आपको कोई मुनाफा नहीं होगा।

    यह भी पढ़ें:-IPO News: ये आईपीओ करेगा निवेशकों पर पैसों की बारिश? यहां पढ़ें GMP से लेकर प्राइस बैंड तक सब कुछ