IPO News: ये आईपीओ करेगा निवेशकों पर पैसों की बारिश? यहां पढ़ें GMP से लेकर प्राइस बैंड तक सब कुछ
इस आईपीओ की प्राइमरी मार्केट में 2 जुलाई को एंट्री हुई थी। कल यानी 4 जुलाई को इस आईपीओ का सब्सक्रिप्शन बंद हो जाएगा। ये आईपीओ ग्रे मार्केट (IPO GMP) में भी तहलका मचा रहा है। सुबह 10.06 बजे इस आईपीओ का जीएमपी (Crizac IPO GMP Today) 39 रुपये दर्ज किया गया है। अगर आप इसमें निवेश करना चाहते हैं तो नीचे हमने इसके बारे में बेसिक डिटेल दी है।
नई दिल्ली। आज आप सिर्फ शेयर से नहीं, बल्कि आईपीओ के जरिए भी अपनी कमाई कर सकते हैं। आज हम आपके लिए एक और आईपीओ लेकर आए हैं। सुबह 10.08 बजे इसका जीएमपी ((Crizac IPO GMP Today) 39 रुपये दर्ज किया गया है। जीएमपी (IPO GMP) के अनुसार निवेशकों को इस आईपीओ से 15.92 फीसदी मुनाफा हो सकता है।
कितना आया सब्सक्रिप्शन का आवेदन?
3 जून सुबह 10.12 बजे तक इसे 1,59,36,250 आईपीओ खरीदने के लिए आवेदन आ चुके हैं। कुल आवेदन अब तक 0.62 गुना हो चुके हैं। इनमें से 1,02,10,119 रिटेल निवेशक है। रिटेल निवेशकों का सब्सक्रिप्शन आवेदन 0.79 गुना हो चुका है।
Crizac IPO बेसिक डिटेल
- प्राइस बैंड- 233 रुपये से लेकर 245 रुपये
- लॉट साइज- 61 शेयर्स
- न्यूनतम निवेश- 14,945 रुपये
इस आईपीओ का प्राइस बैंड 233 रुपये से लेकर 245 रुपये रुपये है। इसका लॉट साइज 61 शेयर्स का है। इस आईपीओ को खरीदने के लिए 14,945 रुपये निवेश करने होंगे। रिटेल निवेशक इसमें अधिकतम 2 लाख रुपये तक निवेश कर सकते हैं।
क्या काम करती है कंपनी?
ये कंपनी एक तरह का education platform है, जो इंटरनेशनल विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा से जुड़े समाधान प्रदान करता है। इंटरनेशनल विद्यार्थियों जैसे UK, कनाडा, आयरलैंड, ऑस्ट्रेलिया इत्यादि शामिल हैं।
IPO में कैसे निवेश कर सकते हैं?
अगर आप आईपीओ में निवेश करना चाहते हैं, तो किसी भी ब्रोकरेज ऐप की सहायता से इसमें निवेश किया जा सकता है। आप जैसे किसी भी शेयर को खरीदते हैं, ऐसे ही आप आईपीओ भी पर्चेज कर सकते हैं। कोई भी आईपीओ लेने से पहले उस कंपनी के बारे में अच्छे से जानकारी प्राप्त कर लें।
इसके साथ ही उसका ग्रे मार्केट में प्रीमियम भी देख लें। ग्रे मार्केट में दर्ज प्रीमियम बदलता रहता है। अगर आप जीएमपी और आईपीओ से जुड़े अपडेट पाना चाहते हैं, तो जागरण बिजनेस को देखते रहें।
(डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।