Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पेंशन के लिए नहीं पड़ेगा भटकना, क्यूआर बेस्ड स्मार्ट आईडी कार्ड से हो जाएगा सारा काम

    By Saurabh VermaEdited By:
    Updated: Wed, 11 May 2022 07:28 AM (IST)

    पेंशनर्स के लिए सरकार की तरफ से कुछ डिजिटल सुविधाएं शुरू की गई है। जिसकी मदद से यूजर्स आसानी से पेंशन हासिल कर पाएंगे। इसके लिए डिजिटल स्मार्ट आईडी कार्ड की सुविधा जल्द शुरू की जाएगी। आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से..

    Hero Image
    Photo Credit - QR Code File Photo

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। नौकरी से रिटायर होने वाले कर्मचारियों की उम्र बढ़ने साथ सुनना और दिखना कम हो जाता है। साथ ही याद्दाश्त कम होने की शिकायत रहती है। जिसकी वजह से पेंशन हासिल करने में पेंशनर को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। लेकिन जल्द ही उत्तर प्रदेश में क्यूआर बेस्ड स्मार्ट आईडी कार्ड जारी किया जाएगा, जिससे पेंश हासिल करने के पेंशनर को भटकना नहीं पड़ेगा। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन डॉक्यूमेंट को ऑनलाइन कर पाएंगे एक्सेस

    स्मार्ट आईडी कार्ड में पेंशनर का खाता नंबर, पैन, आधार नंबर जैसे जरूरी दस्तावेज मौजूद रहेंगे। पेंशनरों की इन समस्याओं को देखते हुए अब उनका एक फोटो व क्यूआर (क्विक रिस्पांस) कोडयुक्त स्मार्ट आइकार्ड बनाया जाएगा, जिसमें उनकी सभी अहम जानकारियां होंगी।

    शुरू हुई स्मार्ट आईड कार्ड बनाने की प्रक्रिया 

    उत्तर प्रदेश के कोषागारों से पेंशन और पारिवारिक पेंशन पाने वालों के लिए स्मार्ट फोटो आइकार्ड बनाने की जल्द ही प्रक्रिया शुरू हो रही है। पेंशनरों की नवीनतम तस्वीर के साथ उनकी सूचनाओं का सत्यापन, पैन, पता, मोबाइल नंबर सहित सभी संबंधित फार्म निदेशालय कोषागार को भेजे जाएंगे। पेंशनरों की जानकारियों को निदेशालय स्तर पर फीड करने के लिए कार्यदायी संस्था तय की गई है। संस्था द्वारा तैयार किए गए डाटाबेस का सत्यापन सीटीएस पैकेज में पहले से फीड पेंशनर्स डाटाबेस से कराया जाएगा। आनलाइन व्यवस्था में सूचनाएं लेने व उनके सत्यापन में आने वाली समस्याओं के चलते पेंशनर्स से सभी सूचनाएं केवल हार्ड कापी में आफलाइन ली जाएंगी। सूचनाओं को स्टोर करके हर एक कार्ड का क्यूआर कोड जेनरेट किया जाएगा, जो कार्ड पर छपा होगा।

    सुरक्षित रहेगा डेटा 

    क्यूआर कोड में होंगी ये जानकारी: स्मार्ट कार्ड पर फोटो पेंशनर की सीधे पहचान बताएगी। वहीं, क्यूआर कोड के लिए संबंधित फार्म पर मांगी गई जानकारी में पेंशनर का नाम, कोषागार का नाम, कोषागार इंडेक्स संख्या, अंतिम पद (जिससे सेवानिवृत्त हुए थे), कार्यालय व विभाग का नाम, पेंशनधारक का पता, मोबाइल नंबर, जन्मतिथि, पैन, पारिवारिक पेंशनर का नाम व पेंशनधारक से सबंध आदि विवरण सुरक्षित रहेगा।