Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'अपने व्यवहार से टैक्सपेयर्स का भरोसा जीतें अधिकारी', वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने क्यों दी ये सलाह?

    Updated: Thu, 24 Jul 2025 10:21 PM (IST)

    OGE cases वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आयकर अधिकारियों को सलाह दी है कि वे अपने व्यवहार से करदाताओं (Taxpayers) का भरोसा जीतें और अपने काम का स्तर और ऊंचा करें। सोमवार को 166वें आयकर दिवस पर बोलते हुए उन्होंने इनकम टैक्स विभाग के अधिकारियों की तारीफ की। साथ ही कहा कि उन्होंने नई तकनीकों को अपनाया और सिर्फ छह महीनों में नए आयकर विधेयक का ड्राफ्ट तैयार किया।

    Hero Image
    वित्त मंत्री ने166वें आयकर दिवस पर इनकम टैक्स विभाग के अधिकारियों की तारीफ की।

    नई दिल्ली| Tax policy implementation : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) ने आयकर अधिकारियों को सलाह दी है कि वे अपने व्यवहार से करदाताओं (Taxpayers) का भरोसा जीतें और अपने काम का स्तर और ऊंचा करें। सोमवार को 166वें आयकर दिवस पर बोलते हुए उन्होंने इनकम टैक्स विभाग के अधिकारियों की तारीफ की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    साथ ही कहा कि उन्होंने नई तकनीकों को अपनाया और सिर्फ छह महीनों में नए आयकर विधेयक का ड्राफ्ट तैयार किया। लेकिन उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वे और मेहनत करें और लंबित पड़े ओजीई (OEG या प्रभावी आदेश) मामलों को जल्द से जल्द निपटाएं। 

    ओजीई क्या होता है?

    ओजीई वो आदेश होता है, जो तब जारी किया जाता है जब कोई करदाता टैक्स से जुड़े मामले में आयकर विभाग के खिलाफ अपील जीत जाता है। सीतारमण ने साफ कहा कि सिर्फ अच्छी नीतियां बनाना ही काफी नहीं है, बल्कि उन नीतियों को सही समय पर लागू करना ज्यादा जरूरी है। उन्होंने कहा, "आपने अब तक बहुत अच्छा काम किया है, लेकिन अब समय है अपने काम के मानक को और बेहतर करने का। आप और भी शानदार काम कर सकते हैं।"

    यह भी पढ़ें- EPFO EDLI Scheme: अकाउंट में पैसे हों या ना हों, फिरभी नॉमिनी को मिलेंगे 50,000 रुपए, पर कब और कैसे?

    टैक्सपेयर्स से तालमेल बनाने की अपील

    सीतारमण ने आयकर अधिकारियों से करदाताओं के साथ बेहतर तालमेल बनाने को कहा, ताकि लोग टैक्स सिस्टम पर भरोसा करें। उनका मानना है कि अगर अधिकारी अपने काम में पारदर्शिता और ईमानदारी रखेंगे, तो करदाताओं का विश्वास बढ़ेगा।

    इसके साथ ही, उन्होंने अधिकारियों को नई तकनीकों का और ज्यादा इस्तेमाल करने के लिए भी प्रेरित किया, ताकि टैक्स से जुड़ी प्रक्रियाएं और आसान और तेज हो सकें। 

    इस मौके पर वित्त मंत्री ने आयकर विभाग के प्रयासों की सराहना की, लेकिन यह भी जोर दिया कि अभी और सुधार की गुंजाइश है। उन्होंने अधिकारियों से अपील की कि वे करदाताओं की समस्याओं को जल्दी हल करें और देश के टैक्स सिस्टम को और मजबूत बनाएं।