Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Share Price: Hero MotoCorp के शेयर गिरे, Adani Group के ज्यादातर फर्म में दिखी तेजी

    By Sonali SinghEdited By: Sonali Singh
    Updated: Wed, 08 Feb 2023 01:50 PM (IST)

    Hero MotoCorp And Adani Share Price हीरो मोटोकॉर्प और अडानी ग्रुप के शेयरों की कीमतें सामने आ गई है। बुधवार को हीरो के शेयर में कमी देखी गई है जबकि अडानी ग्रुप के ज्यादातर शेयर बढ़ें हैं। (जागरण ग्राफिक्स)

    Hero Image
    Hero MotoCorp And Adani Group Share Price Full Details

    नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) के शेयरों में गिरावट आ गई है। तीसरी तिमाही के नतीजे ने निवेशकों को निराश कर दिया है, जिसके बाद इसके शेयरों की कीमत में कमी देखी गई। हीरो मोटोकॉर्प के शेयरों में बुधवार सुबह के कारोबार में दो प्रतिशत की गिरावट आई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दूसरी तरफ, अडानी समूह की अधिकांश फर्मों में तेजी देखी गई है। अडानी एंटरप्राइजेज में आबसे ज्यादा 13 प्रतिशत की तेजी आई।

    Hero Motocorp के आंकड़ें

    हीरो मोटोकॉर्प ने मंगलवार को 31 दिसंबर, 2022 को तीसरी तिमाही के लिए हीरो मोटोकॉर्प के लाभ में 2.41 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 721.24 करोड़ रुपये की बढ़त दर्ज की। कंपनी ने अपने नियामक फाइलिंग में कहा कि पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में इसने 704.24 करोड़ रुपये का लाभ दर्ज किया था। इससे कंपनी का राजस्व 8,118.33 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले 8,013.08 करोड़ रुपये था।

    शेयरों में आई गिरावट

    इस नतीजों के बाद सुबह के कारोबार में एनएसई पर स्टॉक 1.98 प्रतिशत गिरकर 2,600.10 रुपये पर आ गया। बीएसई पर यह 1.95 प्रतिशत गिरकर 2,601.90 रुपये पर आ गया। इस तरह शेयरों में कमी देखी गई।

    अडानी समूह के शेयर बढ़ें

    अडानी समूह की बात करें तो इसके अधिकांश कंपनियों के शेयरों में बढ़त रही। समूह की आठ कंपनियां सकारात्मक क्षेत्र में कारोबार कर रही थीं, जबकि दो नुकसान में थीं। अडानी एंटरप्राइजेज का शेयर 13.07 प्रतिशत बढ़कर 2,038 रुपये पर पहुंच गया। वहीं, अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन 7.24 प्रतिशत बढ़कर 593.35 रुपये प्रति शेयर हो गया।

    अदानी ट्रांसमिशन 5 फीसदी, अदानी पावर 4.99 फीसदी, अदानी विल्मर 4.99 फीसदी, एनडीटीवी 3.94 फीसदी, अंबुजा सीमेंट्स 1.15 फीसदी और और एसीसी 0.43 प्रतिशत बढ़ गया है। लाल निशान पर आने वाली कंपनियों में अडानी टोटल गैस 5 प्रतिशत की गिरावट के साथ और अदानी ग्रीन एनर्जी 1.59 प्रतिशत गिरावट के साथ आए।

    ये भी पढ़ें-

    LIC Share in Adani Group: एलआईसी के पास अडानी समूह में 1 फीसद से भी कम हिस्सेदारी, सुरक्षित हैं सभी निवेश

    अपने सपनों का घर खरीदने से पहले इन जरूरी दस्तावेजों की करें जांच, कभी नहीं होगा धोखा