Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    MCap: बाजार में मंदी का कंपनियों पर दिखा असर; TCS, Infosys और RIL समेत इन कंपनियों के वैल्यूएशन में आई कमी

    By AgencyEdited By: Abhinav Shalya
    Updated: Sun, 01 Oct 2023 11:19 AM (IST)

    Share Market पिछले हफ्ते बाजार में गिरावट देखी गई थी। इस कारण बीएसई सेंसेक्स 180.74अंक या 0.27 प्रतिशत गिरकर 65828.41 अंक और निफ्टी 35.95 अंक या 0.18 प्रतिशत गिरकर 19638.30 अंक पर आ गया। हालांकि बजाज फाइनेंस आईसीआईसीआई और एसबीआई जैसी कंपनियों का बाजार मूल्यांकन बढ़ा है। रिलायंस इंडस्ट्रीज देश की सबसे अधिक मूल्यांकन वाली कंपनी बनी हुई है। ( जागरण फाइल फोटो)

    Hero Image
    टॉप 10 में से 5 कंपनियों के वैल्यूएशन में कमी आई है।

    पीटीआई, नई दिल्ली। Share Market Mcap: भारतीय शेयर बाजार पिछले हफ्ते लाल निशान में बंद हुआ। इसका असर बाजार मूल्यांकन के हिसाब से देश की 10 सबसे बड़ी कंपनियों पर भी देखने को मिला है। टॉप 10 में 5 कंपनियों के मूल्यांकन में 62,586.88 करोड़ रुपये की कमी आई है। इसमें टीसीएस और इन्फोसिस को सबसे अधिक नुकसान हुआ है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पिछले हफ्ते बीएसई सेंसेक्स 180.74अंक या 0.27 प्रतिशत गिरकर 65,828.41 अंक और निफ्टी 35.95 अंक या 0.18 प्रतिशत गिरकर 19,638.30 अंक पर बंद हुआ।

    किन-किन कंपनियों के वैल्यूएशन में आई कमी?

    टीसीएस का बाजार मूल्यांकन 26,308.58 करोड़ रुपये गिरकर 12,91,919.56 करोड़ रुपये रह गया। इंफोसिस के बाजार मूल्यांकन में 25,296.43 करोड़ रुपये की गिरावट देखी गई और 5,95,597.10 करोड़ रुपये हो गया है।

    रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार मूल्यांकन 5,108.05 करोड़ रुपये घटकर 15,87,553.37 करोड़ रुपये, हिंदुस्तान यूनिलीवर का बाजार पूंजीकरण 3,865.08 करोड़ रुपये घटकर 5,79,373.96 करोड़ रुपये और एचडीएफसी का बाजार पूंजीकरण 2,008.74 करोड़ रुपये घटकर 11,57,145.86 करोड़ रुपये रह गया।

    ये भी पढ़ें- Rule Change: SIP से लेकर ऑनलाइन गेमिंग तक एक अक्टूबर से बदल गए ये सरकारी नियम, जेब पर पड़ेगा सीधा असर

    किन-किन कंपनियों का बाजार मूल्यांकन बढ़ा?

    बजाज फाइनेंस का मार्केट कैप 20,413.41 करोड़ रुपये बढ़कर 4,73,186.41 करोड़ रुपये, भारती एयरटेल का मूल्यांकन 8,520.13 करोड़ रुपये बढ़कर 5,19,279.14 करोड़ रुपये, आईटीसी का मार्केट कैप 1,526.52 करोड़ रुपये बढ़कर 5,54,207.44 करोड़ रुपये, आईसीआईसीआई बैंक का मूल्यांकन 1,296.63 करोड़ रुपये बढ़कर 6,66,728.97 करोड़ रुपये और भारतीय स्टेट बैंक का मूल्यांकन 535.48 करोड़ रुपये बढ़कर 5,34,316.52 करोड़ रुपये हो गया

    ये भी पढ़ें- निकल गई Income Tax की ये जरूरी तारीख, अब इन लोगों को भरना होगा जुर्माना

    कौन-सी हैं देश की सबसे अधिक मूल्यांकन वाली कंपनियां?

    रिलायंस इंडस्ट्रीज देश की सबसे अधिक मूल्यांकन वाली कंपनी बनी हुई है। इसके बाद टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, इन्फोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर,आईटीसी, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, भारती एयरटेल और बजाज फाइनेंस का नाम आता है।