Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Stocks M-Cap: टॉप-10 फर्म में से 8 कंपनी के एम-कैप में आई तेजी, Reliance Industries रहा टॉप गेनर

    Updated: Sun, 29 Sep 2024 12:50 PM (IST)

    शेयर बाजार में जारी तेजी के बाद बाजार के टॉप-10 फर्म में से 8 फर्म के एम-कैप में उछाल आया है। बाजार के टॉप-8 फर्म के बाजार पूंजीकरण में संयुक्त रूप से 121270.83 करोड़ रुपये जोड़े हैं। बाजार में पिछले हफ्ते रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर टॉप गेनर रहे। वहीं आईसीआईसीआई बैंक और हिंदुस्तान यूनिलीवर के एम-कैप में गिरावट आई है।

    Hero Image
    Stocks M-Cap: टॉप-10 में से 8 कंपनियों के एम-कैप में आया उछाल

    पीटीआई, नई दिल्ली। पिछले हफ्ते शेयर बाजार में शानदार तेजी देखने को मिली थी। हफ्ते के आखिरी कारोबारी सत्र यानी शुक्रवार को शेयर बाजार के दोनों स्टॉक एक्चसेंज ने ऑल टाइम हाई को टच किया था। हालांकि, बाद में बाजार में हल्की बिकवाली दिखने को मिली।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्टॉक मार्केट में जारी तेजी के बाद मार्केट वैल्यूएशन के लिहाज से टॉप-10 में से 8 फर्म ने संयुक्त रूप से एम-कैप में 1,21,270.83 करोड़ रुपये जोड़े हैं। अगर पिछले हफ्ते के टॉप गेनर की बात करें तो वह रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) रहा। कंपनी के शेयरों में पिछले हफ्ते शानदार तेजी देखने को मिली।

    इन फर्म के एम-कैप में उछाल

    • रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार मूल्यांकन 53,652.92 करोड़ रुपये बढ़कर 20,65,197.60 करोड़ रुपये हो गया।
    • भारतीय स्टेट बैंक के एम-कैप में 18,518.57 करोड़ रुपये जुड़े। इसके बाद कंपनी का बाजार मूल्यांकन 7,16,333.98 करोड़ रुपये हो गया।
    • भारती एयरटेल का बाजार मूल्यांकन 13,094.52 करोड़ रुपये बढ़कर 9,87,904.63 करोड़ रुपये हो गया।
    • आईटीसी के एम-कैप में 9,927.3 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ। अब कंपनी का एम-कैप 6,53,834.72 करोड़ रुपये हो गया।
    • टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) का बाजार पूंजीकरण 8,592.96 करोड़ रुपये बढ़कर 15,59,052 करोड़ रुपये हो गया।
    • एचडीएफसी बैंक का एम-कैप 8,581.64 करोड़ रुपये बढ़कर 13,37,186.93 करोड़ रुपये हो गया है।
    • भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) का बाजार मूल्यांकन 8,443.87 करोड़ रुपये बढ़कर 6,47,616.51 करोड़ रुपये हो गया।
    • इन्फोसिस का एमकैप 459.05 करोड़ रुपये बढ़कर 7,91,897.44 करोड़ रुपये हो गया।

    यह भी पढ़ें: Loan Against Share: शेयर के बदले ले सकते हैं लोन, जानें क्या है पूरा प्रोसेस

    इन कंपनी के एम-कैप में गिरावट

    जहां एक तरफ बाजार में लिस्टिड टॉप फर्म के एम-कैप में तेजी आई है तो वहीं दूसरी तरफ दो कंपनी के एम-कैप में गिरावट आई है। पिछले हफ्ते आईसीआईसीआई बैंक का बाजार मूल्यांकन 23,706.16 करोड़ रुपये गिरकर 9,20,520.72 करोड़ रुपये हो गया। हिंदुस्तान यूनिलीवर का एमकैप 3,195.44 करोड़ रुपये घटकर 6,96,888.77 करोड़ रुपये हो गया।

    ये है टॉप-10 फर्म

    मार्केट वैल्यूएशन के हिसाब से रिलायंस इंडस्ट्रीज अभी भी टॉप-1 पर है। इसके बाद टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, भारती एयरटेल, आईसीआईसीआई बैंक, इंफोसिस, भारतीय स्टेट बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, आईटीसी और एलआईसी आते हैं।

    यह भी पढ़ें: Ayushman Card free Treatment: आयुष्मान भारत से पास के किस हॉस्पिटल में होगा फ्री इलाज, कैसे पता करें?