Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ayushman Card free Treatment: आयुष्मान भारत से पास के किस हॉस्पिटल में होगा फ्री इलाज, कैसे पता करें?

    Updated: Sun, 29 Sep 2024 08:56 AM (IST)

    Ayushman Bharat Yojana केंद्र सरकार ने मेडिकल सुविधा देने के लिए Ayushman Bharat Yojana शुरू की थी। इस योजना में लाभार्थी को 5 लाख रुपये का हेल्थ इंश्योरेंस मिलता है। इसके अलावा लाभार्थी आयुष्मान कार्ड (Ayushman Card) के जरिये सरकारी और प्राइवेट अस्पताल में इलाज भी करवा सकते हैं। आपके आस-पास किस अस्पताल में योजना का लाभ मिल रहा है इसे चेक करना भी काफी आसान है।

    Hero Image
    किस अस्पताल में मिलेगा Ayushman Bharat Yojana का लाभ

    बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। Ayushman Card Eligible Hospitals: गरीब वर्ग के लोगों का इलाज सही से हो इसके लिए केंद्र सरकार ने आयुष्मान भारत योजना (Ayushman Bharat Yojana) शुरू की थी। इस योजना में लाभार्थी को 5 लाख रुपये का हेल्थ इंश्योरेंस मिलता है। योजना की खासियत है कि इसमें सरकारी अस्पतालों के साथ प्राइवेट अस्पताल भी शामिल हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    योजना का लाभ पाने के लिए लाभार्थी को आयुष्मान कार्ड (Ayushman Card) दिखाना होता है। सभी लाभार्थी के पास आयुष्मान कार्ड होता है। इस कार्ड को दिखाने के बाद ही लाभार्थी को योजना का लाभ मिलता है। कई लाभार्थी के मन में सवाल होता है कि वह योजना में शामिल अस्पताल के बारे में कैसे पता करें।

    आयुष्मान योजना में लिस्टिड अस्पताल को चेक करना काफी आसान है। आप तुरंत जान सकते हैं कि आपके आस-पास के किस अस्पताल में योजना का लाभ मिल रहा है।

    आयुष्मान अस्पताल कैसे ढूंढें

    • सबसे पहले आयुष्मान भारत योजना की ऑफिशियल वेबसाइट (pmjay.gov.in) पर जाएं।
    • इसके बाद फाइंड हॉस्पिटल' के ऑप्शन पर क्लिक करें।
    • अब अपना राज्य, जिला और अस्पताल (सरकारी या प्राइवेट) भरें।
    • इसके बाद आपको बीमारी चुनना है, जिसका इलाज करवाना चाहते हैं।
    • अब Empanelment Type में PMJAY को सेलेक्ट करें।
    • स्क्रीन में शो हो रहे कैप्चा कोड डालकर सर्च पर क्लिक करें।
    • इसके बाद आपको स्क्रीन पर आयुष्मान योजना में लिस्टेड हॉस्पिटल की लिस्ट शो होगी।
    • लिस्टेड हॉस्पिटल में आपको यह भी शो होगा कि किस अस्पताल में कौन-सी बीमारी कवर होती है।

    यह भी पढ़ें: Petrol-Diesel Price: तेल कंपनियों ने अपडेट किया आज के लिए पेट्रोल-डीजल के दाम, चेक करें फ्यूल के लेटेस्ट रेट

    आयुष्मान कार्ड के लिए कैसे करें अप्लाई

    आयुष्मान कार्ड के लिए अप्लाई करने का प्रोसेस काफी आसान है। आप ऑनलाइन के साथ ऑफलाइन भी इसके लिए आवेदन दे सकते हैं। ऑनलाइ आवेदन देने के लिए आपको आयुष्मान भारत योजना की वेबसाइट पर जाना होगा। वहीं, ऑफलाइन आवेदन के लिए राज्य या जिले के अस्पताल या स्वास्थ्य केंद्र से संपर्क करना होगा।

    यह भी पढ़ें: IRCTC Ticket Booking Tricks: ट्रेन में चाहिए लोवर बर्थ सीट, टिकट बुकिंग के समय जरूर अपनाएं ये आसान ट्रिक