Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आरबीआई के फैसले से खुशी में झूमा शेयर मार्केट, 350 अंक चढ़ा

    By Shashi Bhushan KumarEdited By:
    Updated: Tue, 29 Sep 2015 11:41 AM (IST)

    मौद्रिक नीति की घोषणा के बाद शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी देखी गई और इसमें लगभग 350 अंकों का उछाल देखने को मिला।

    मुंबई। भारतीय रिजर्व बैंक गवर्नर डॉ. रघुराम राजन ने मंगलवार की सुबह नौद्रिक नीति की घोषणा की। इसके बाद शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी देखी गई और इसमें लगभग 350 अंकों का उछाल देखने को मिला। जबकि बाजार खुलने के साथ ही इसमें तकरीबन 300 अंकों की गिरावट दर्ज की गई थी। इसके साथ ही निफ्टी में भी 80 अंकों की गिरावट देखने को मिली।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आरबीआई ने मंगलवार को मौद्रिक नीति की समीक्षा जारी की और रेपो रेट में 0.5 प्रतिशत की कमी करते हुए इसे 6.75 प्रतिशत कर दिया।

    रेपो रेट में कमी होने के बाद लोन के ब्याज दरों में कमी आने की संभावना है। इसके साथ ही रिवर्स रेपो रेट में भी की 0.5 प्रतिशत की कमी की गई है। सीआरआर में कोई बदलाव नहीं किया गया है और इसे 4 प्रतिशत पर स्थिर रखा गया है।

    बिजनेस सेक्शन की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें