Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    D-Mart Share: तिमाही नतीजों का बाजार पर दिख रहा है असर, आज के कारोबार में डी-मार्ट के शेयर 4 फीसदी फिसले

    By AgencyEdited By: Priyanka Kumari
    Updated: Mon, 16 Oct 2023 12:02 PM (IST)

    Share Market Today इस महीने कई कंपनियों ने अपने तिमाही नतीजों का एलान कर दिया और कई कंपनी एलान करेगी। इन नतीजों का असर बाजार पर देखने को मिलता है। पिछले हफ्ते शनिवार को D-Mart ने अपने तिमाही नतीजों की घोषणा की थी। कंपनी के नतीजों का असर आज देखने को मिल रहा है। आज बाजार में कंपनी के शेयर 4 फीसदी से ज्यादा गिर गए हैं।

    Hero Image
    तिमाही नतीजों का बाजार पर दिख रहा है असर,

    एजेंसी, नई दिल्ली। D-Mart Share Price: एवेन्यू सुपरमार्ट्स लिमिटेड (Avenue Supermarts Ltd) के शेयर जो रिटेल चेल डी-मार्ट का मालिक है और डी-मार्ट को ऑपरेट करता है उसने पिछले हफ्ते दूसरी तिमाही के नतीजों का एलान किया था। आज सोमवार के सत्र मे कंपनी के शेयर 4 फीसदी से अधिक गिर गया। आपको बता दें कि कंपनी ने 30 सितंबर को समाप्त दूसरी तिमाही के लिए समेकित शुद्ध लाभ में 9.09 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कंपनी के शेयर आज बीएसई पर 4 फीसदी गिरकर 3,771.70 रुपये पर आ गया। वहीं, एनएसई पर यह 4.14 फीसदी गिरकर 3,772.75 रुपये पर आ गया।

    खबर लिखते वक्त D-Mart के शेयर 83.95 अंक की गिरावट के साथ 3,851.90 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहा था।

    D-Mart के तिमाही नतीजे

    30 सितंबर 2023 को समाप्त हफ्ते में एवेन्यू सुपरमार्ट्स लिमिटेड ने नेट प्रॉफिट के साथ 9.09 फीसदी की गिरावट के साथ 623.35 करोड़ रुपये की गिरावट दर्ज की। यह गिरावट सामान्य माल और परिधान व्यवसाय से कम योगदान के कारण हुई है। इसी के साथ कंपनी के सकल मार्जिन भी प्रभावित हुआ है।

    एवेन्यू सुपरमार्ट्स ने एक नियामक फाइलिंग में कहा कि कंपनी ने एक साल पहले जुलाई-सितंबर तिमाही में 685.71 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट कमाया था।

    हालाँकि, समीक्षाधीन तिमाही के दौरान परिचालन से इसका रेविन्यू 18.66 प्रतिशत बढ़कर 12,624.37 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 10,638.33 करोड़ रुपये था।

    चालू वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी तिमाही में एवेन्यू सुपरमार्ट्स का कुल खर्च 18.97 प्रतिशत बढ़कर 11,809.35 करोड़ रुपये था। आपको बता दें कि डी-मार्ट महाराष्ट्र, गुजरात, दमन, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, तेलंगाना, तमिलनाडु, मध्य प्रदेश, राजस्थान, एनसीआर, छत्तीसगढ़ और पंजाब में ऑपरेट होता है।