DMart ने जारी किए Q2 के नतीजे, कंपनी का रेवेन्यू 18 प्रतिशत से अधिक बढ़कर हुआ 12307 करोड़
रिटेल चेन की बड़ी कंपनियों में से एक डीमार्ट के संचालक और मालिक एवेन्यू सुपरमार्ट्स लिमिटेड (ASL) ने आज 2024 की दूसरी तिमाही के लिए अपने वित्तीय नतीजों की घोषणा की। दूसरी तिमाही में कंपनी का स्टैंडअलोन परिचालन प्रॉफिट 18.51 प्रतिशत बढ़कर 12307.20 करोड़ रुपये हो गया। 30 सितंबर 2023 तक भारत में डीमार्ट स्टोर्स की कुल संख्या 336 है। जानिए क्या है पूरी खबर।

पीटीआई, नई दिल्ली: रिटेल चेन डीमार्ट (DMart) का संचालन और स्वामित्व वाली एवेन्यू सुपरमार्ट्स लिमिटेड ने आज वित्त वर्ष 24 की दूसरी तिमीही के नतीजे जारी कर दिए है।
दूसरी तिमाही में कंपनी का परिचालन से स्टैंडअलोन रेवेन्यू 18.51 प्रतिशत बढ़कर 12,307.72 करोड़ रुपये हो गया।
एक साल पहले कितना था रेवेन्यू
एवेन्यू सुपरमार्ट्स ने आज एक नियामक फाइलिंग में बीएसई बताया कि कंपनी ने एक साल पहले जुलाई-सितंबर तिमाही में परिचालन से 10,384.66 करोड़ रुपये का रेवेन्यू कमाया था। वहीं कंपनी का स्टैंडअलोन रेवेन्यू 7,649.64 करोड़ था।
बीएसई फाइलिंग में कंपनी ने कहा कि
30 सितंबर, 2023 को समाप्त तिमाही के लिए परिचालन से स्टैंडअलोन राजस्व 12,307.72 करोड़ रुपये रहा।
डीमार्ट के कुल कितने हैं स्टोर?
30 सितंबर 2023 तक भारत में डीमार्ट के कुल स्टोर 336 है। राधाकिशन दमानी और उनके परिवार द्वारा समर्थित डीमार्ट बाजारों में बुनियादी घरेलू और व्यक्तिगत उत्पादों की खुदरा बिक्री करता है जिसमें महाराष्ट्र, गुजरात, आंध्र प्रदेश, मध्य प्रदेश, कर्नाटक, तेलंगाना, छत्तीसगढ़, एनसीआर, तमिलनाडु, पंजाब और राजस्थान शामिल हैं।
क्या है डीमार्ट?
कंपनी की वेबसाइट के मुताबिक डीमार्ट एक वन-स्टॉप सुपरमार्केट चेन है जिसका लक्ष्य ग्राहकों को एक ही छत के नीचे बुनियादी घरेलू और व्यक्तिगत उत्पादों की एक विस्तृत श्रृंखला की पेशकश करना है।
प्रत्येक डीमार्ट स्टोर घरेलू उपयोगी उत्पादों जिसमें भोजन, प्रसाधन सामग्री, सौंदर्य उत्पाद, परिधान, बरतन, बिस्तर और स्नान लिनन, घरेलू उपकरण शामिल हैं। कंपनी के मुताबिक डीमार्ट का मुख्य उद्देश्य ग्राहकों को उचित मूल्य पर अच्छे उत्पाद उपलब्ध कराना है।
डीमार्ट की शुरुआत श्राधाकिशन दमानी और उनके परिवार ने भारतीय परिवार की बढ़ती जरूरतों को पूरा करने के लिए किया था। 2002 में पवई में डीमार्ट का पहला स्टोर लॉन्च हुआ था और आज डीमार्ट के 336 स्थानों पर स्टोर है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।