Move to Jagran APP

BSE के नाम दर्ज हुआ नया रिकॉर्ड, एम-कैप 400 लाख करोड़ रुपये के पार

Share Market Today 8 अप्रैल 2024 (सोमवार) को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) ने नया रिकॉर्ड बना लिया है। आज शेयर बाजार के दोनों सूचकांक हरे निशान पर कारोबार कर रहे हैं। बीएसई भी तेजी के साथ कारोबार कर रहा है। आज बीएसई की कंपनियों का एम-कैप 400 लाख करोड़ रुपये के पार पहुंच गया है। आज मिडकैप और स्मॉल कैप भी तेजी के साथ कारोबार कर रहा है।

By Priyanka Kumari Edited By: Priyanka Kumari Published: Mon, 08 Apr 2024 11:10 AM (IST)Updated: Mon, 08 Apr 2024 11:10 AM (IST)
BSE के नाम दर्ज हुआ नया रिकॉर्ड

बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। सोमवार को शेयर बाजार (Share Market Record) ने अपने नाम एक नया रिकॉर्ड कर लिया है। आज बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) की कंपनियों का बाजार पूंजीकरण (BSE M-Cap) 400 लाख करोड़ रुपये के पार पहुंच गया है।

loksabha election banner

8 अप्रैल 2024 के शुरुआती कारोबार में ही बीएसई (Bombay Stock Exchange) में तेजी के साथ कारोबार कर रहा है। आज मिडकैप (BSE-Midcap), स्मॉलकैप (BSE-Smallcap) इंडेक्स भी तेजी देखने को मिली है। इन इंडेक्स के एमकैप में भी तेजी आई है।

खबर लिखते वक्त बीएसई 397.46 अंक या 0.54 फीसदी की तेजी के साथ 74,645.68 अंक पर कारोबार कर रहा था। बीएसई के शेयर में से 1,979 बढ़त के साथ और 1,709 लाल निशान पर कारोबार कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें- Atal Pension Yojana के आप नहीं हैं पात्र तो न लें टेंशन, इस योजना में भी मिलेगी पेंशन

कब-कब बनाया बीएसई ने रिकॉर्ड

  • मार्च 2014 में बीएसई की लिस्टिड कंपनियों का एम-कैप पहली बार 100 लाख करोड़ रुपये के पार पहुंचा था।
  • इसके बाद फरवरी 2021 में बीएसई का मार्केट कैपिटलाइजेशन 200 लाख करोड़ रुपये हो गया था।
  • जुलाई 2023 में बीएसई की लिस्टिड कंपनियों का बाजार मूल्यांकन 300 करोड़ रुपये हो गया।
  • अब 9 महीने के बाद बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का एम-कैप 400 लाख करोड़ रुपये पहुंच गया है।

क्या है इस तेजी की वजह

बीएसई में लिस्टिड कंपनियों के एम-कैप में 57 फीसदी की ग्रोथ देखने को मिली है। बाजार में इस ग्रोथ की वजह इंडिकेटर्स, मजबूत कॉरपोरेट अर्निंग्स, निवेशकों के पॉजिटिव सेंटीमेंट है। इसके अलावा घरेलू और विदेशी इनफ्लो की वजह से भी शेयर बाजार में तेजी आई है।

पिछले एक साल में मिडकैप इंडेक्स में 60 फीसदी की तेजी देखने को मिली है। वहीं, स्मॉलकैप इंडेक्स में 64 फीसदी की तेजी आई है। सेंसेक्स में भी 28.6 फीसदी की तेजी देखने को मिली है।

अगर सेक्टर में देखें तो सबसे ज्यादा तेजी रियल एस्टेट, बैंक, ऑटो, एनर्जी, इंफ्रा और फार्मा सेक्टर में आई है।

यह भी पढ़ें- SBI Sarvottam FD: डबल फायदा देती है एसबीआई की ये स्कीम, 2 साल में निवेशक हो जाएंगे मालामाल

 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.