Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तिमाही नतीजों का दिखने लगा बाजार में असर, Bajaj Auto के शेयर चढ़ें तो Wipro के स्टॉक फिसले

    By AgencyEdited By: Priyanka Kumari
    Updated: Thu, 19 Oct 2023 12:59 PM (IST)

    Share Market Today गुरुवार के सत्र में शेयर बाजार लाल निशान पर खुला है। बीते दिन Wipro Bajaj Auto समेत कई कंपनी ने अपने तिमाही नतीजों का एलान किया है। आज इनमें से कई कंपनी के शेयर बढ़त के साथ तो कई कंपनी गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। आइए जानते हैं कि कौन-सी कंपनी के शेयर कितने अंक पर कारोबार कर रहे हैं।

    Hero Image
    तिमाही नतीजों का दिखने लगा बाजार में असर

    एजेंसी, नई दिल्ली। बीते दिन कई कंपनी ने जुलाई-सितंबर 2023 के तिमाही नतीजों का एलान किया है। इस एलान में कंपनी ने बताया कि उनका नेट प्रॉफिट क्या है और इस तिमाही में कंपनी का राजस्व कितना रहा? कल विप्रो, बजाज ऑटो समेत कई कंपनी के शेयर में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विप्रो के शेयर

    आईटी सर्विस कंपनी विप्रो के शेयरों में आज 4 प्रतिशत से अधिक की गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। कंपनी द्वारा जारी तिमाही नतीजे उम्मीदों के अनुरूप नहीं रहे, इस वजह से कंपनी के शेयर आज लाल निशान पर कारोबार कर रहे हैं।

    आज बीएसई पर स्टॉक 4.24 फीसदी गिरकर 390.10 रुपये और एनएसई पर यह 4.25 फीसदी गिरकर 390.10 रुपये प्रति शेयर पर आ गया।

    विप्रो ने सितंबर तिमाही में लगभग 2,667.3 करोड़ रुपये का स्थिर समेकित लाभ दर्ज किया। वहीं, चालू तिमाही में कंपनी का राजस्व में 3.5 फीसदी तक की गिरावट का अनुमान लगाया। कंपनी ने एक साल पहले 2,649.1 करोड़ रुपये का टैक्स आफ्टर प्रॉफिट कमाया था।

    बजाज ऑटो के शेयर

    सितंबर तिमाही में बजाज ऑटो का समेकित शुद्ध लाभ 17.51 फीसदी बढ़ने के बाद आज कंपनी के शेयर 5 फीसदी उछलकर 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर पर पहुंच गए। कंपनी के स्टॉक बीएसई पर 4.85 प्रतिशत बढ़कर 52-सप्ताह के उच्चतम 5,393.30 रुपये पर पहुंच गया।

    बजाज ऑटो ने बुधवार को अपने तिमाही नतीजों का एलान किया। इस तिमाही कंपनी का समेकित शुद्ध लाभ 17.51 फीसदी बढ़कर 2,020 करोड़ रुपये हो गया। पुणे स्थित कंपनी ने एक साल पहले की अवधि में 1,719 करोड़ रुपये का समेकित लाभ दर्ज किया था।

    इंडसइंड बैंक के शेयर

    कंपनी द्वारा सितंबर तिमाही के नेट प्रॉफिट में 22 फीसदी की वृद्धि दर्ज करने के बाद आज यानी गुरुवार के सत्र में इंडसइंड बैंक के शेयर लगभग 3 प्रतिशत चढ़ गए।

    कंपनी के शेयर आज बीएसई पर स्टॉक 2.68 फीसदी उछलकर 1,459.75 रुपये पर पहुंच गया। वहीं, एनएसई पर यह 2.74 प्रतिशत चढ़कर 1,459.30 रुपये पर पहुंच गया।

    इंडसइंड बैंक ने बुधवार को बताया कि सितंबर तिमाही में उनका नेट प्रॉफिट 22 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 2,202 करोड़ रुपये रहा। वहीं, एक साल पहले की अवधि में बैंक का नेट प्रॉफिट 1,805 करोड़ रुपये था।