Move to Jagran APP

Share Market Listing: कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन इस कंपनी ने ली शेयर बाजार में एंट्री, इतनी कीमत पर हुई स्टॉक की लिस्टिंग

Share Market Today वर्ष 2023 में शेयर बाजार में कई कंपनी के स्टॉक लिस्ट हुए हैं। आज भी शेयर बाजार में Innova Captab के स्टॉक सूचीबद्ध हुए हैं। कंपनी के आईपीओ को निवेशकों से काफी अच्छा रिस्पांस मिला था। कंपनी के शेयर 2 फीसदी प्रीमियम के साथ लिस्ट हुई। कंपनी का स्टॉक 448 रुपये का निर्गम मूल्य की 2 फीसदी की तेजी के साथ लिस्ट हुई है।

By Agency Edited By: Priyanka KumariFri, 29 Dec 2023 11:39 AM (IST)
Share Market Listing: कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन इस कंपनी ने ली शेयर बाजार में एंट्री, इतनी कीमत पर हुई स्टॉक की लिस्टिंग
कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन इस कंपनी ने ली शेयर बाजार में एंट्री

एजेंसी, नई दिल्ली। आज शेयर बाजार में इनोवा कैपटैब लिमिटेड (Innova Captab) के स्टॉक की लिस्टिंग हुई है। कंपनी के शेयर ने आज धीमी शुरुआत की, इसके बाद स्टॉक में तेजी देखने को मिली थी। बीएसई पर कंपनी के शेयर 448 रुपये के निर्गम मूल्य के मुकाबले लगभग 2 प्रतिशत के मामूली प्रीमियम के साथ सूचीबद्ध हुए।

बीएसई पर इश्यू प्राइस से 1.80 फीसदी की बढ़त दर्ज करते हुए स्टॉक ने 456.10 रुपये पर शुरुआत की पर बाद में यह 16.29 फीसदी उछलकर 521 रुपये पर पहुंच गया। एनएसई पर यह 0.91 प्रतिशत बढ़कर 452.10 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ। इसके बाद में कंपनी के शेयर 16.07 फीसदी चढ़कर 520 रुपये पर पहुंच गए।

आज सुबह के कारोबार के दौरान कंपनी का बाजार मूल्यांकन 2,880.99 करोड़ रुपये था।

इनोवा कैपटैब आईपीओ

इनोवा कैपटैब के आईपीओ को निवेशकों से काफी अच्छा रिस्पांस मिला है। कंपनी के आईपीओ को आखिरी दिन यानी मंगलवार को 55.26 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। कंपनी ने 570 करोड़ रुपये के शेयर सेल के लिए और 320 करोड़ रुपये के शेयर फ्रेश इक्विटी और 5,580,357 इक्विटी शेयरों की बिक्री का प्रस्ताव था।

कंपनी ने आईपीओ का प्राइस बैंड 426-448 रुपये प्रति शेयर थी। इनोवा कैपटैब एक फार्मास्युटिकल कंपनी है। यह अनुसंधान और विकास, विनिर्माण, दवा वितरण करती है। आज कंपनी के कई ब्रांच है।