Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IPO Listings: आज Share Market में हुई 3 कंपनियों की एंट्री, जानिए किसने दिया निवेशकों को सबसे ज्यादा मुनाफा

    Share Market Today 2023 के आखिरी कारोबारी हफ्ते में कई कंपनी के शेयर बाजार में सूचीबद्ध होंगी। आज यानी 27 दिसंबर 2023 (बुधवार) को 3 कंपनियों के स्टॉक मार्केट में लिस्ट होंगे। अगर आप शेयर मार्केट में निवेश करने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके पास शानदार मौका है। इस रिपोर्ट में जानते हैं कि कौन-सी कंपनी के स्टॉक की कितनी कीमत है?

    By Priyanka KumariEdited By: Priyanka KumariUpdated: Wed, 27 Dec 2023 11:36 AM (IST)
    Hero Image
    आज Share Market में हुई 3 कंपनियों की एंट्री

    बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। IPO Listing News Today: शेयर मार्केट में लिस्टिंग का सिलसिला अभी भी जारी है। आज यानी 27 दिसंबर 2023 (बुधवार) को शेयर बाजार में 3 कंपनियों के शेयर सूचीबद्ध होंगे। आपको बता दें कि Happy Forgings,Mufti और कंपनी के स्टॉक आज बीएसई और एनएसई पर लिस्ट हुए हैं। इस रिपोर्ट में जानते हैं कि कंपनियों के शेयर से निवेशकों को कितना लाभ हुआ है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हैप्पी फोर्जिंग्स स्टॉक प्राइस

    आज ऑटो कंपोनेंट निर्माता कंपनी हैप्पी फोर्जिंग्स लिमिटेड (happy forgings) के शेयर लगभग 18 प्रतिशत प्रीमियम के साथ सूचीबद्ध हुए। कंपनी के शेयर का निर्गम मूल्य 850 रुपये था। कंपनी के स्टॉक ने 1,001.25 रुपये पर अपनी शुरुआत की, जो बीएसई पर निर्गम मूल्य से 17.79 प्रतिशत की छलांग दर्शाता है। यह 20.75 प्रतिशत बढ़कर 1,026.45 रुपये पर पहुंच गया।

    वहीं, एनएसई पर यह 17.64 प्रतिशत की बढ़त के साथ 1,000 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ। आज सुबह के शुरुआती कारोबार के दौरान कंपनी का बाजार मूल्यांकन 9,374.33 करोड़ रुपये रहा। कंपनी के आईपीओ में निवेशकों ने दिलचस्पी दिखाई थी। पिछले हफ्ते गुरुवार को कंपनी का आईपीओ 82.04 फीसदी सब्सक्राइब हुआ

    मुफ्ती शेयर की कीमत

    डेनिम ब्रांड मुफ्ती (Mufti) की पेरेंट कंपनी क्रेडो ब्रांड्स मार्केटिंग लिमिटेड (Credo Brands Marketing Ltd) के शेयर बाजार में लिस्ट हुए हैं। आज सुबह कंपनी के शेयर ने हल्की शुरुआत की थी। इसके बाद कंपनी के स्टॉक में हल्की बढ़त देखने को मिली। कंपनी के स्टॉक 280 रुपये के निर्गम मूल्य के मुकाबले लगभग 1 प्रतिशत की मामूली बढ़त के साथ सूचीबद्ध हुआ।

    आज बीएसई पर स्टॉक इश्यू प्राइस से 0.71 फीसदी ऊपर 282 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ। इसके बाद में यह 6.71 फीसदी उछलकर 298.80 रुपये पर पहुंच गया। एनएसई पर, स्टॉक ने 0.83 प्रतिशत की बढ़त के साथ 282.35 रुपये पर शुरुआत की। आज सुबह के कारोबार के दौरान कंपनी का बाजार मूल्यांकन 1,834.21 करोड़ रुपये था। कंपनी के आईपीओ को आखिरी दिन 51.85 गुना सब्सक्रिप्शन मिला।

    आरबीजेड ज्वैलर्स स्टॉक प्राइस

    आज आरबीजेड ज्वैलर्स (RBZ Jewellers) के शेयर बाजार में लिस्ट हो गई है। कंपनी के इश्यू सपाट स्तर पर लिस्ट हुआ। आज आरबीजेड ज्वैलर्स के शेयर 100 रुपये प्रति शेयर पर लिस्ट हुई है। कंपनी के शेयर का निर्गम मूल्य 100 रुपये प्रति शेयर था। इसका मतलब है कि निवेशकों को इस शेयर की लिस्टिंग से कोई लाभ नहीं मिला है।