आपके पास एक से ज्यादा है Demat Account , जानिए कैसे करें अपने शेयर को ट्रांसफर
Share Market शेयर मार्केट में निवेश करने वालों की संख्या हर साल बढ़ रही है। ऐसे में कई लोग अपना डीमैट अकाउंट भी ओपन कर रहे हैं। कई लोग एक से ज्यादा डीमैट अकाउंट ओपन करते हैं। जो लोग शेयर बाजार में निवेश करते हैं उनके मन में एक सवाल आता है कि क्या हम एक अकाउंट से दूसरे अकाउंट में पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं।

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। Demat Account: एक समय ऐसा भी था जब शेयर बाजार में गिने चुने लोग डायरेक्ट निवेश करते थे। कई लोग एजेंट के जरिये बाजार में निवेश करते थे। शेयर बाजार में निवेश करने की संख्या में हर साल बढ़ोतरी हो रही है। माना जा रहा है कि कोरोना महामारी के बाद इनकी संख्या में बढ़ोतरी देखने को मिली है। शेयर बाजार में निवेश करने के लिए निवेशकों के पास डीमैट अकाउंट होना चाहिए। क्या एक से ज्यादा डीमैट अकाउंट बनाया जा सकता है। आइए, इस सवाल का जवाब जानते हैं।
डीमैट अकाउंट कितने होने चाहिए
जिस तरह शेयर बाजार में निवेशकों की संख्या में बढ़ोतरी देखने को मिली है,ठीक उसी तरह डीमैट अकाउंट की संख्या में भी इजाफा हुआ है। एक रिपोर्ट के अनुसार इस साल की शुरुआत में 11 करोड़ से ज्यादा डीमैट अकाउंट थे। कई निवेशक एक से ज्यादा डीमैट अकाउंट ओपन कर देते हैं। इसकी वजह होती है ज्ञान का अभाव। दरअसल, सही जानकारी न होने की वजह से निवेशक एक से ज्यादा अकाउंट ओपन करते हैं।
कई मामलों में एक से ज्यादा डीमैट अकाउंट ओपन होता है। जब कोई ट्रेडिंग अकाउंट कोई ब्रोकर के जरिये चलाता है और दूसरे ब्रोकर से अच्छे डील मिलने के बाद आपको दूसरा डीमैट अकाउंट ओपन करना होता है। अब जहां एक से ज्यादा डीमैट अकाउंट है तो सवाल है कि क्या पहले वाले डीमैट अकाउंट के शेयर ट्रांसफर हो सकते हैं?
इसका जवाब है कि आप एक अकाउंट से दूसरे अकाउंट में शेयर को ट्रांसफर कर सकते हैं। शेयर को ट्रांसफर करने का प्रोसेस काफी आसान होता है। आप ऑनलाइन शेयर को ट्रांसफर कर सकते हैं।
कैसे करें शेयर को ट्रांसफर
- आपको शेयर ट्रांसफर के लिए सबसे पहले ब्रोकर से डिलीवरी इंस्ट्रक्शन स्लिप लेनी है।
- इसके बाद आपको डिलीवरी इंस्ट्रक्शन स्लिप का उस ब्रोकर को देना होगा जिससे जुड़े डीमैट अकाउंट में आप शेयर को ट्रांसफर करवाना चाहते हैं।
- इसके लिए ब्रोकर आपको एक फॉर्म भेजेगा। आप यह फॉर्म भरकर ब्रोकर को दे देंगे।
- जैसी ही ब्रोकर डिपॉजिटरी के प्रोसेस को कंप्लीट करता है आपके नए डीमैट अकाउंट में पुराने शेयर ट्रांसफर हो जाएंगे।
- शेयर के ट्रांसफर होने के बाद आप उसे अपने नए अकाउंट में देख सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।