सर्च करे
Home

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घरेलू संस्थागत निवेशकों का भी फेवरेट है भारतीय शेयर बाजार, लगातार आठवें महीने 6.8 बिलियन डॉलर का किया निवेश

    Updated: Wed, 03 Apr 2024 02:00 PM (IST)

    विदेशी निवेशकों के साथ घरेलू संस्थागत निवेशकों द्वारा भी भारतीय शेयर बाजार में निवेश किया जा रहा है। मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के अनुसार लगाता ...और पढ़ें

    Hero Image
    घरेलू संस्थागत निवेशकों का भी फेवरेट है भारतीय शेयर बाजार

    आईएएनएस, नई दिल्ली। भारतीय शेयर बाजार में विदेशी निवेशकों के साथ ही घरेलू संस्थागत निवेशकों द्वारा भी निवेश किया जा रहा है।

    मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज ने कहा कि घरेलू संस्थागत निवेशकों (DII) ने मार्च 2024 में लगातार आठवें महीने 6.8 बिलियन डॉलर का निवेश दर्ज किया, जो अप्रैल 2020 के बाद सबसे अधिक है।

    एफआईआई ने भी मार्च 2024 में 4 बिलियन डॉलर का मजबूत प्रवाह दर्ज किया। CY24 में भारतीय इक्विटी में FII का इनफ्लो 1.4 बिलियन डॉलर रहा, जबकि CY23 में यह 21.4 बिलियन डॉलर था।

    इसी तरह CY24 में इक्विटी में घरेलू संस्थागत निवेशकों का प्रवाह CY23 में 22.3 बिलियन डॉलर के मुकाबले 13.1 बिलियन डॉलर पर मजबूत बना हुआ है।

    निफ्टी के साथ मिडकैप-स्मॉलकैप में तेजी

    इस साल यानी मार्च 2024 में निफ्टी ने 22,527 की नई ऊंचाई को छुआ। ब्रोकरेज ने कहा कि सूचकांक लगातार दूसरे महीने उच्च स्तर पर बंद हुआ है। विशेष रूप से, सूचकांक बेहद अस्थिर था और 344 अंक ऊपर बंद होने से पहले लगभग 816 अंक तक उछल गया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CY24 में निफ्टी 2.7 फीसदी ऊपर है। पिछले 12 महीनों के दौरान मिडकैप में 60 फीसदी और स्मॉल कैप में 70 प्रतिशत की वृद्धि हुई है, जबकि लार्ज कैप में केवल 29 प्रतिशत की तेजी हुई।

    पिछले पांच वर्षों के दौरान मिडकैप ने लार्जकैप से 71 प्रतिशत बेहतर प्रदर्शन किया है, जबकि स्मॉलकैप ने लार्जकैप से 37 प्रतिशत बेहतर प्रदर्शन किया है।

    यह भी पढ़ें- Income Tax Return फाइल करने के लिए ITR-1, ITR-2, ITR-4 हो गए हैं उपलब्ध, टैक्सपेयर आसानी से कर पाएंगे ई-फाइलिंग

    इन सेक्टर में आई तेजी

    सूचकांक के साथ कई सेक्टर में भी तेजी देखने को मिली है। कैपिटल गुड्स (+6 प्रतिशत), ऑटोमोबाइल (+5 प्रतिशत), धातु (+4 प्रतिशत), बुनियादी ढांचा (+3 प्रतिशत), और निजी बैंक (+2 प्रतिशत) के सेक्टर में तेजी आई, जबकि मीडिया (-12 प्रतिशत), आईटी(-7 प्रतिशत), और रियल एस्टेट (-1 प्रतिशत) सेक्टर के शेयर गिर गए।

    ये शेयर रहे टॉप गेनर

    निफ्टी के टॉप गेनर में बजाज ऑटो (+16 प्रतिशत), मारुति सुजुकी (+12 प्रतिशत), बजाज फाइनेंस (+12 प्रतिशत), हिंडाल्को (+11 प्रतिशत), और टाटा स्टील (+11 प्रतिशत) के शेयर शामिल थे, जबकि इंफोसिस (-11 फीसदी), टाटा कंज्यूमर (-8 फीसदी), विप्रो (-7 फीसदी), एचसीएल टेक (-7 फीसदी), और एलटीआईमाइंडट्री (-7 फीसदी) के शेयर में गिरावट आई।

    यह भी पढ़ें- RBI MPC Meeting: हर दो महीने में क्यों होती है एमपीसी बैठक, Repo Rate का कैसे पड़ता है आम जनता पर असर; यहां जाने जवाब

     

    बिजनेस से जुड़ी हर जरूरी खबर, मार्केट अपडेट और पर्सनल फाइनेंस टिप्स के लिए फॉलो करें