सेंसेक्स में तीसरे दिन भी दिखी गिरावट, निफ्टी 7781.90 पर बंद
आज लगातार तीसरे दिन बाजार गिरावट के साथ बंद हुए हैं। खराब ग्लोबल संकेतों के चलते आज घरेलू बाजारों में गिरावट देखने को मिली है। सेंसेक्स 248.51 अंकों की गिरावट के साथ 25,638.11 के स्तर पर वहीं निफ्टी भी 82.25 अंक गिरकर 7,781.90 के स्तर के स्तर पर पहुंच गया
मुंबई। आज लगातार तीसरे दिन बाजार गिरावट के साथ बंद हुए हैं। खराब ग्लोबल संकेतों के चलते आज घरेलू बाजारों में गिरावट देखने को मिली है। सेंसेक्स 248.51 अंकों की गिरावट के साथ 25,638.11 के स्तर पर वहीं निफ्टी भी 82.25 अंक गिरकर 7,781.90 के स्तर के स्तर पर पहुंच गया है ।
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी बिकवाली का माहौल देखने को मिला है। निफ्टी का मिडकैप 100 इंडेक्स 0.75 फीसदी गिरकर 13,190.9 के स्तर पर बंद हुआ है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.6 फीसदी की गिरावट के साथ 11,557.5 के स्तर पर बंद हुआ है।
कारोबार की शुरूआत से ही पावर, एफएमसीजी, आईटी, ऑटो और बैंकिंग शेयरों में बिकवाली से बाजार पर दबाव देखने को मिला है। बीएसई के पावर इंडेक्स में 1.8 फीसदी, एफएमसीजी इंडेक्स में 1.2 फीसदी, आईटी इंडेक्स में 0.9 फीसदी और ऑटो इंडेक्स में 1.1 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। बैंक निफ्टी 1.25 फीसदी टूटकर 16,900 के नीचे बंद हुआ है। हालांकि फार्मा शेयरों में आज खरीदारी देखने को मिली है। निफ्टी का फार्मा इंडेक्स 0.5 फीसदी बढ़कर बंद हुआ है।
निफ्टी के 50 शेयरों में से केवल 5 शेयर ही हरे निशान के साथ दिख रहे हैं और बाकी सभी 45 शेयर गिरावट के लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं। चढ़ने वाले शेयरों में केर्न इंडिया 1.68 फीसद ऊपर है और भारती एयरटेल 0.52 फीसद की तेजी दिखा रहा है। सन फार्मा और ओेएनजीसी में 0.4 फीसद की बढ़त है और कोल इंडिया 0.15 फीसद की मामूली तेजी के साथ कारोबार कर रहा है।
दिग्गज गिरने वाले शेयरों में अदानी पोर्ट्स 1.58 फीसद टूटा है। इंफोसिस और जी लर्न 1.45 फीसद से ज्यादा की गिरावट पर हैं। अंबुजा सीमेंट 1.14 फीसद नीचे हैं और आईटीसी 1.08 फीसद की कमजोरी के साथ दिख रहे हैं। बैंक ऑफ बड़ौदा और आईसीआईसीआई बैंक 1 फीसद फिसलकर कारोबार कर रहे हैं। टीसीएस, एचडीएफसी, एशियन पेंट्स और कोटक बैंक में 0.9 फीसद की सुस्ती दर्ज की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।