इंडिया-यूएस ट्रेड डील पर अमेरिका से आया बड़ा अपडेट, शेयर बाजार में और बढ़ सकती है तेजी, फोकस में रहेंगे ये स्टॉक
Stock Market Today भारत-अमेरिका ट्रेड डील पर व्हाइट हाउस की ओर से आए नए अपडेट के चलते शेयर बाजार आज तेजी के साथ खुल सकते हैं। गिफ्टी निफ्टी 40 प्वाइंट की तेजी के साथ ट्रेड कर रहा है। खबरों के लिहाज से अपोलो हॉस्पिटल सीजी पावर भारत इलेक्ट्रॉनिक्स एचसीएल टेक के शेयरों में एक्शन देखने को मिल सकता है।
नई दिल्ली। भारत-अमेरिका ट्रेड डील पर हो रहे पॉजिटिव डेवलपमेंट के चलते शेयर बाजार में तेजी देखने को मिल रही है। आज फिर मार्केट बढ़त के साथ कारोबार शुरू कर सकता है। गिफ्टी निफ्टी 40 प्वाइंट की तेजी के साथ ट्रेड कर रहा है। व्हाइट हाउस ने मंगलवार को पुष्टि की कि अमेरिका और भारत एक महत्वपूर्ण द्विपक्षीय व्यापार समझौते को अंतिम रूप देने के करीब हैं और 9 जुलाई की डेडलाइन के अनुरूप काम कर रहे हैं।
30 जून को शेयर बाजार में 4 दिन से जारी तेजी पर ब्रेक लग गया। मुनाफावसूली के चलते सेंसेक्स और निफ्टी गिरावट के साथ बंद हुए। खबरों के लिहाज से आज अपोलो हॉस्पिटल, सीजी पावर, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, एचसीएल टेक समेत अन्य शेयरों में एक्शन देखने को मिल सकता है।
ट्रेड डील पर व्हाइट हाउस ने क्या कहा
शेयर बाजार की नजर प्रमुख रूप से भारत की अमेरिका के साथ होने वाली ट्रेड डील पर है। इस मसले पर रोज नए-नए अपडेट आ रहे हैं। 30 जून को व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने कहा, "भारत और अमेरिका ट्रेड डील को अंतिम रूप दे रहे हैं।"
निफ्टी के 26000 पर पहुंचने का इंतजार
बाजार में पिछले कुछ दिनों से जारी तेजी के चलते अब निवेशक निफ्टी के 26000 के स्तर पर पहुंचने का इंतजार कर रहे हैं। अगर निफ्टी 25,750 के लेवल पर बना रहता है तो आने वाले समय में 26,000 का स्तर देखने को मिल सकता है।
वहीं, 25,300-25,400 पर निफ्टी का मजबूत सपोर्ट है, जहां से खरीदी होने की संभावना है। ऐसे में इन्वेस्टर्स को हर गिरावट पर खरीदी वाली सोच के साथ चलना होगा।
खबरों वाले स्टॉक
-भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) को 20 जून से अब तक 528 करोड़ रुपये के अतिरिक्त ऑर्डर प्राप्त हुए हैं। इन प्रमुख ऑर्डर्स में रडार, संचार उपकरण, ईवीएम, जैमर, शेल्टर, कंट्रोल सेंटर, स्पेयर्स और सर्विसेज शामिल हैं।
-अपोलो हॉस्पिटल्स एंटरप्राइज ने अपने डिजिटल हेल्थ, फार्मेसी डिस्ट्रीब्यूशन और टेलीहेल्थ बिजनेस को एक नई यूनिट, न्यूको में बदलने की घोषणा की है।
-फेडरल बैंक के बोर्ड ने इक्विटी के जरिए 6000 करोड़ के फंड राइजिंग को मंजूरी दे दी है।
(डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।