बाजार की तेजी पर लगा ब्रेक, सेंसेक्स 231 अंक नीचे
दलाल स्ट्रीट में लगातार सात सत्रों से जारी तेजी शुक्रवार को थम गई। बजट से पहले सतर्क रुख अपनाते हुए निवेशकों ने रिलायंस सहित चुनिंदा शेयरों में बिकवाली की। इससे बंबई शेयर बाजार (बीएसई) का सेंसेक्स 230.86 अंक लुढ़ककर 29231.41 अंक पर पहुंच गया। बीते सात सत्रों में यह संवेदी

मुंबई। दलाल स्ट्रीट में लगातार सात सत्रों से जारी तेजी शुक्रवार को थम गई। बजट से पहले सतर्क रुख अपनाते हुए निवेशकों ने रिलायंस सहित चुनिंदा शेयरों में बिकवाली की। इससे बंबई शेयर बाजार (बीएसई) का सेंसेक्स 230.86 अंक लुढ़ककर 29231.41 अंक पर पहुंच गया। बीते सात सत्रों में यह संवेदी सूचकांक 1234.88 अंक यानी 4.37 फीसद बढ़ा। इसी प्रकार नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 61.70 अंक टूटकर 8833.60 अंक पर बंद हुआ।
यूरोपीय बाजारों में कमजोर शुरुआत का भी घरेलू बाजार की कारोबारी धारणा पर नकारात्मक असर पड़ा। पेट्रोलियम मंत्रालय में आधिकारिक दस्तावेजों की चोरी से जुड़े मामले में गुरुवार को रिलायंस के एक कर्मचारी की हिरासत के बाद इस कंपनी के शेयरों में भारी बिकवाली हुई। कंपनी का शेयर तीन फीसद से ज्यादा की गिरावट के साथ बंद हुआ। बीते दिनों की तेजी में आकर्षक मूल्यों में पहुंचे शेयरों में मुनाफावसूली भी बाजार में गिरावट की वजह रही।
तीस शेयरों वाला सेंसेक्स 29446.21 अंक पर कमजोर खुला। इसने 29462.09 अंक का ऊंचा स्तर छुआ। बिकवाली के दबाव में यह एक समय 29178.26 अंक के निचले स्तर पर पहुंच गया था।
बीएसई के सूचकांकों में तेल एवं गैस, आइटी और टेक्नोलॉजी खंड की कंपनियों के शेयरों को बिकवाली की ज्यादा मार पड़ी। सेंसेक्स की तीस कंपनियों में 23 के शेयर टूटे, जबकि सात में बढ़त दर्ज की गई।
पढ़ेंः सेंसेक्स तीन हफ्ते के ऊंचे स्तर पर, तेजी जारीपढ़ेंः रेल बजट में नहीं मिलेगी सस्ते किराए की सौगात

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।