सर्च करे
Home

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रेल बजट में नहीं मिलेगी सस्ते किराए की सौगात

    By Edited By:
    Updated: Thu, 19 Feb 2015 02:55 AM (IST)

    केंद्र की भाजपा सरकार के नौ महीने में डीजल के दाम 14 बार कम हुए हैं। जिसके चलते यात्रियों को रेल बजट 2015-16 में सस्ते किराये की सौगात मिलने की उम्मीद थी, लेकिन रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा ने किराया सस्ता करने से इन्कार किया है।

    Hero Image

    जागरण संवाददाता, बरेली। केंद्र की भाजपा सरकार के नौ महीने में डीजल के दाम 14 बार कम हुए हैं। जिसके चलते यात्रियों को रेल बजट 2015-16 में सस्ते किराये की सौगात मिलने की उम्मीद थी, लेकिन रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा ने किराया सस्ता करने से इन्कार किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पत्रकारों से बातचीत में रेल मंत्री ने कहा कि रेल किराया पहले से ही काफी कम है। यात्रियों को सब्सिडी भी दी जा रही है। इसलिए यात्री सुविधाओं पर जोर दिया जा रहा है, किराया कम नहीं होगा। मगर इसकी घोषणा सिर्फ बजट में की जाएगी।

    रेल राज्यमंत्री बोले, आवश्यकताएं तो बहुत, लेकिन संसाधन काफी कम हैं। इसलिए रेल बजट में आम और खास का ख्याल रख जनहित में जारी किया जाएगा। एफडीआइ (प्रत्यक्ष विदेशी निवेश) के सवाल पर रेल मंत्री ने कहा कि हर हाल में सौ फीसद एफडीआइ लागू होगा। कैबिनेट में पास हो चुका है।
    पढ़ेंः फिर बढ़ सकता है रेल किराया

    बिजनेस से जुड़ी हर जरूरी खबर, मार्केट अपडेट और पर्सनल फाइनेंस टिप्स के लिए फॉलो करें