सेंसेक्स 26 हजार के पार, निफ्टी 7925 अंक पर बंद
साल के आखिरी हफ्ते की बाजार ने दमदार शुरुआत की है। आज सेंसेक्स और निफ्टी में जोरदार तेजी का माहौल नजर आया। तेजी के इस माहौल में निफ्टी 7900 के ऊपर पहुंचा, तो सेंसेक्स भी 26000 के पार निकल गया।
मुंबई।साल के आखिरी हफ्ते की बाजार ने दमदार शुरुआत की है। आज सेंसेक्स और निफ्टी में जोरदार तेजी का माहौल नजर आया। तेजी के इस माहौल में निफ्टी 7900 के ऊपर पहुंचा, तो सेंसेक्स भी 26000 के पार निकल गया। सेंसेक्स 195.42 अंक की बढ़त के साथ 26034.13 अंको पर तथा निफ्टी 64.10 अंक बढ़कर 7925.15 अंक पर बंद हुअा।
हालांकि तेजी के इस माहौल में मिडकैप शेयरों से तेजी गायब रही, लेकिन स्मॉलकैप शेयरों में खरीदारी दिखी है। निफ्टी का मिडकैप 100 इंडेक्स सपाट होकर 13,345 के स्तर पर बंद हुआ है। लेकिन बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.5 फीसदी बढ़कर 11,785 के स्तर पर बंद हुआ है।
फार्मा, ऑटो, बैंकिंग, एनर्जी और आईटी शेयरों में खरीदारी से बाजार में बढ़त देखने को मिली है। निफ्टी के फार्मा इंडेक्स में 1.8 फीसदी, ऑटो इंडेक्स में 1.1 फीसदी, आईटी इंडेक्स में 0.8 फीसदी और एनर्जी इंडेक्स में 1.2 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है। बैंक निफ्टी 1 फीसदी बढ़कर 16,979 के स्तर पर बंद हुआ है। हालांकि टेलीकॉम और मेटल शेयरों में बिकवाली नजर आई है। बीएसई के टेलीकॉम इंडेक्स में 1 फीसदी और मेटल इंडेक्स में 0.8 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है।
अंत में बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 195.4 अंक यानि 0.75 फीसदी की मजबूती के साथ 26,034 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 64 अंक यानि 0.8 फीसदी बढ़कर 7,925 के स्तर पर बंद हुआ है।
आज के कारोबार में दिग्गज शेयरों में डॉ रेड्डीज, एनटीपीसी, टाटा मोटर्स, ओएनजीसी और सन फार्मा सबसे ज्यादा 3.8-2.4 फीसदी तक बढ़कर बंद हुए हैं। हालांकि दिग्गज शेयरों में टाटा स्टील, भारती एयरटेल, एसीसी, आइडिया सेल्युलर, बीएचईएल, महिंद्रा एंड महिंद्रा और गेल सबसे ज्यादा 3.6-0.5 फीसदी तक गिरकर बंद हुए हैं।
मिडकैप शेयरों में ट्यूब इन्वेस्टमेंट, नेटवर्क18, रेस्पोंसिव इंडस्ट्रीज, कावेरी सीड्स और टीटीके प्रेस्टीज सबसे ज्यादा 11.6-5.9 फीसदी तक उछलकर बंद हुए हैं। हालांकि महिंद्रा हॉलिडेज, ओरिएंट सीमेंट, बिड़ला कॉर्प, इंडियन मेटल्स और सुंदरम-क्लेटन जैसे मिडकैप शेयर 3.4-2.6 फीसदी तक टूटकर बंद हुए हैं।
स्मॉलकैप शेयरों में गणेश हाउसिंग, आशापुरा माइन, नवनीत, सेंचुरी एन्का और एनआईआईटी सबसे ज्यादा 16.7-8.25 फीसदी तक बढ़कर बंद हुए हैं। हालांकि स्मॉलकैप शेयरों में बीएस लिमिटेड, जिनिसिस इंटरनेशनल, ल्यूमैक्स ऑटो, राम मिनरल्स और इंडियन मेटल्स सबसे ज्यादा 12.3-5.5 फीसदी तक लुढ़कर बंद हुए हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।