इन 3 कंपनियों के IPO को मिली मंजूरी, SEBI ने दिखाई हरी झंडी
IPO भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड ने मंगलवार को तीन कंपनियों सनशाइन पिक्चर्स ल्यूमिनो इंडस्ट्रीज और एमएलबी इंजीनियरिंग को आईपीओ लाने की मंजूरी दी। अब ये तीनों कंपनियां शेयर मार्केट में लिस्ट होने के लिए तैयार है। तीनों कंपनियों बाजार से पैसा उठाने के लिए अपना आईपीओ लेकर आ रही हैं।

नई दिल्ली, प्रेट्र: कैपिटल मार्केट रेग्युलेटर सेबी (SEBI) ने मंगलवार को तीन कंपनियों को आइपीओ (IPO) लाने की मंजूरी दी। अब तीनों कंपनियां मार्केट में लिस्ट होने के लिए सबसे पहले अपना आईपीओ लेकर आएंगी।
भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड ने जिन कंपनियों को आईपीएओ लाने की मंजूरी दी है, उनमें सनशाइन पिक्चर्स, ल्यूमिनो इंडस्ट्रीज और एमएलबी इंजीनियरिंग शामिल है। सनशाइन पिक्चर्स फिल्म व टेलीविजन निर्देशक विपुल शाह के निवेश वाली कंपनी है।
83.75 लाख शेयर बेचेगी सनशाइन पिक्चर्स
दस्तावेजों के अनुसार, सनशाइन पिक्चर्स आइपीओ में 83.75 लाख शेयर खुले बाजार आईपीओ के जरिए बेचने चाहता है। इसमें 59 लाख नए शेयर और 33.75 लाख प्रमोटर शेयर शामिल हैं।
एक हजार करोड़ रुपये का फंड जुटाने की कोशिश
वहीं, बात करें ल्यूमिनो इंडस्ट्रीज की तो यह कंपनी IPO के जरिये एक हजार करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। इसमें 600 करोड़ रुपये के नए शेयर और 400 करोड़ रुपये के प्रमोटर शेयर बिक्री के लिए पेश किए जाएंगे।
यह भी पढ़ें- चालू सीजन में धान की बोआई 13% बढ़ी, कपास में आई कमी
653 करोड़ रुपये जुटाएगी एमएलबी इंजीनियरिंग
एमएलबी इंजीनियरिंग शेयर बिक्री से 653 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है। दूसरी ओर, ओसवाल पंप्स के आइपीओ को अंतिम दन 34.42 गुना आवेदन मिले हैं। 1,387 करोड़ रुपये के इस IPO में 1,62,12,980 के सापेक्ष 55,80,29,976 शेयरों के लिए आवेदन मिले हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।