Move to Jagran APP

SBI Life Q2 Result: सितंबर तिमाही में लगभग स्थिर रहा बीमा कंपनी का प्रॉफिट, 22 प्रतिशत बढ़ी एसबीआई कार्ड की कुल आय

सितंबर तिमाही में एसबीआई लाइफ का मुनाफा 380 करोड़ रुपये रहा जो पिछले तिमाही कि तुलना में लगभग स्थिर रहा। जबकि पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी का मुनाफा 377 करोड़ रुपये था। नतीजों के मुताबिक एसबीआई लाइफ की शुद्ध प्रीमियम आय पिछले साल की समान अवधि में 16477 करोड़ रुपये से बढ़कर 20050 करोड़ रुपये हो गया। पढ़िए पूरी खबर।

By AgencyEdited By: Gaurav KumarPublished: Sat, 28 Oct 2023 03:44 PM (IST)Updated: Sat, 28 Oct 2023 03:44 PM (IST)
बीमा कंपनी एसबीआई लाइफ का प्रॉफिट 380 करोड़ रुपये रहा।

पीटीआई, नई दिल्ली। देश का सबसे बड़ा बैंक, एसबीआई की बीमा कंपनी एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस (SBI Life Insurance) का सितंबर तिमाही का प्रॉफिट लगभग स्थिर रहा। नतीजों के मुताबिक एसबीआई लाइफ का प्रॉफिट 380 करोड़ रुपये रहा वहीं पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी का प्रॉफिट 377 करोड़ रुपये था।

loksabha election banner

प्रीमियम से बढ़ा आय

नतीजों के मुताबिक एसबीआई लाइफ का नेट प्रीमियम इनकम बढ़कर 20,050 करोड़ रुपये हो गया, जो एक साल पहले की समान अवधि में 16,477 करोड़ रुपये था।

एसेट अंडर मैनेजमेंट 30 सितंबर, 2022 को 2,82,630 करोड़ रुपये से 22 प्रतिशत बढ़कर 30 सितंबर, 2023 को 3,45,150 करोड़ रुपये हो गई, जिसमें 68:32 के डेट टू इक्विटी मिक्स है। 30 सितंबर, 2023 को कंपनी की कुल संपत्ति 14 प्रतिशत बढ़कर 13,970 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले की अवधि में 12,210 करोड़ रुपये थी।

एसबीआई कार्ड का प्रॉफिट भी बढ़ा

एसबीआई कार्ड एंड पेमेंट सर्विस लिमिटेड (SBI Card) ने भी वित्त वर्ष 24 की दूसरे तिमाही के नतीजें जारी करते हुए बताया कि कपंनी का नेट प्रॉफिट 15 प्रतिशत बढ़ा है।

सितंबर तिमाही में प्रॉफिट 15 प्रतिशत बढ़कर 603 करोड़ रुपये हो गया है, जो एक साल पहले की समान तिमाही में 526 करोड़ रुपये था।

22 प्रतिशत बढ़ी कुल आय

एसबीआई कार्ड ने एक नियामक फाइलिंग में कहा कि चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में कुल आय 22 प्रतिशत बढ़कर 4,221 करोड़ रुपये हो गया, जो एक साल पहले 3,453 करोड़ रुपये थी।

वहीं ब्याज आय 28 प्रतिशत बढ़कर 1,902 करोड़ रुपये हो गई, जबकि अन्य स्रोतों से आय 21 प्रतिशत बढ़कर 2,186 करोड़ रुपये हो गया।

एनपीए बढ़ा

एसबीआई कार्ड का एनपीए में बढ़ोतरी दर्ज हुई है। कंपनी ने बताया कि उसका एनपीए बढ़कर ग्रॉस एडवांस का 2.43 प्रतिशत हो गया है, जो एक साल पहले 2.14 प्रतिशत था।

नेट एनपीए बढ़कर 0.89 प्रतिशत हो गया है जो एक साल पहले 0.78 प्रतिशत था। 30 सितंबर का एसबीआई कार्ड का नेट वर्थ 11,130 करोड़ रुपये रहा।

 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.